ये हफ्ता रहेगा मनोरंजन से भरपूर, ओटीटी पर आएगा एंटरटेनमेंट का सैलाब, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज


OTT releases this week- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANEETPADDA_, @LOKESH.KANAGARA
सैयारा और कुली

इस हफ्ते कई नई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसका मतलब है कि आपके पास देखने के लिए बहुत कुछ है। इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ दिलचस्प कंटेंट आने वाला है। इसमें 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘सैयारा’ से लेकर सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ शामिल है। यहां देखें नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट…

सैयारा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई फिल्म ‘सैयारा’ 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद है। यह एक संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों में 325.75 करोड़ रुपए और दुनिया भर में 500 करोड़ का कलेक्शन किया।

कुली

रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी जो 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

डू यू वाना पार्टनर

तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी, डायना पेंटी और अन्य कलाकारों से सजी ‘डू यू वाना पार्टनर’ वेब सीरीज 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह एक कॉमेडी ड्रामा है जो दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने क्राफ्ट बियर इंडस्ट्री में कदम रखा है।

ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 5

‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 5’ का पहला एपिसोड 9 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा। इस नए सीजन में चार्ल्स (स्टीव मार्टिन), ओलिवर (मार्टिन शॉर्ट) और मेबल (सेलेना गोमेज़) दरबान की हत्या की जांच करते नजर आएंगे। उम्मीद है कि यह नया सीजन और भी ज्या धमाकेदार होगा।

उर्फ चार्ली शीन

टू एंड अ हाफ मेन स्टार चार्ली शीन उर्फ ​​चार्ली शीन दो पार्ट वाली डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें कई खुलासे होते हैं। यह 10 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

द गर्लफ्रेंड

रॉबिन राइट अभिनीत ‘द गर्लफ्रेंड’ 10 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे यकीन है कि उसके बेटे की नई प्रेमिका एक चालाक और सामाजिक रूप से ऊपर उठने वाली लड़की है।

ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2

टेलर पोलिडोर विलियम्स स्टारर ‘ब्यूटी इन ब्लैक’, 11 सितंबर को अपने दूसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करेगी। वह बेलारी परिवार के साम्राज्य की कमान संभालेगी और कई चुनौतियों का सामना करेगी।

द रॉन्ग पेरिस

‘द रॉन्ग पेरिस’ एक मनोरंजक वेब सीरीज है जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। वह पेरिस, फ्रांस जाने की उम्मीद में एक डेटिंग शो के लिए साइन अप करती है। लेकिन, वह पेरिस टेक्सास पहुंच जाती है। यह 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *