
बॉलीवुड के रईस खानदान की बहू है ये बच्ची
फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरती सबसे ज्यादा मायने रखती हैं और इस कड़वे सच को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है। फिल्मी दुनिया में कई इनसाइडर और आउटसाइडर लड़कियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला, लेकिन हर किसी के किस्मत नहीं चमक पाई। बॉलीवुड में हर साल कई लड़कियां हीरोइन बनाने का सपना लेकर आती है, जिसमें से कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ रिजेक्ट कर दिया जाता है। लेकिन, इस तस्वीर में दिख रही ये बच्ची वो पहली एक्ट्रेस हैं, जिसने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। 90 के दशक में इस एक्ट्रेस का ऐसा स्टारडम था कि आदित्य चोपड़ा भी उनकी एक्टिंग के कायल हो गए। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, आमिर, सलमान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।
तीनों खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस
हम बात कर रहे हैं ऑफ स्क्रीन शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करने वाली बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की। नामी फिल्मी घराने से होने के बावजूद, इस बॉलीवुड हसीना को कभी छोटे कद और सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन, जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने तीनों खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी। आज वह न केवल फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि बॉलीवुड के रईस खानदान की बहू भी हैं। जी हां, रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की है, जिनसे उनकी एक बेटी है।
सांवला रंग-हाइट बना करियर के लिए आफत
रानी मुखर्जी जब 10वीं क्लास में थी तो उन्हें सलमान खान के पिता सलीम ने एक फिल्म ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया। रानी एक मशहूर फिल्मी परिवार से हैं और काजोल, तनीषा मुखर्जी उनकी कजिन बहन हैं। रानी के दादा, चाचा, मौसा सभी फिल्मी दुनिया में राज कर चुके हैं। ऐसे में कई लोगों को लगाता है कि फिल्मी बैकग्राउंड होने का फायदा रानी को भी मिला है, लेकिन एक्ट्रेस को अपनी पहली मूवी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। रानी को अपनी 5 फुट 2 इंच हाइट और रूपरंग की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी ने बंगाली सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म ‘बियेर फूल’ (1996) में उन्होंने काम किया क्योंकि उस वक्त उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला था। फिर उसी साल वह बॉलीवुड फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में दिखाई दीं और उनकी किस्मत चमक गई। आदित्य चोपड़ा को रानी का काम बहुत पसंद आया और उन्होंने करण जौहर को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में ‘टीना’ के किरदार के लिए उनका नाम बताया। फिर आदित्य के कहने पर करण ने जब रानी की तस्वीर देखी, तो उन्होंने एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया। लेकिन, जब इस रोल के लिए कोई नहीं मिला तो रानी को फिल्म के लिए चुना गया।
रानी का हिट करियर
बॉलीवुड की रानी ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘गुलाम’ और शाहरुख खान की ‘कुछ कुछ होता है’ में दिखाई दीं। इसके अलावा रानी मुखर्जी ने सलमान खान के साथ ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ जैसी फिल्मों से धूम मचाई।