
शाहरुख खान।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले तीन दशकों से भारतीय सिनेमा पर राज कर रहे हैं। अभिनय में उनका सफर जितना प्रभावशाली रहा है, उतना ही दिलचस्प रहा है उनका शुरुआती शैक्षणिक जीवन भी। बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि वे एक मेधावी छात्र भी रहे हैं। उन्होंने न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई की, बल्कि एक समय आईआईटी की प्रवेश परीक्षा भी पास की थी, वो भी सिर्फ अपनी मां को खुश करने के लिए। आखिर उन्होंने आईआईटी में एडमिशन क्यों नहीं लिया, इसके बारे में आपको बताते हैं।
मां के लिए दी IIT की परीक्षा
साल 2000 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने स्कूली दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्कूल में विज्ञान विषय चुना था, लेकिन कॉलेज में वे कुछ नया पढ़ना चाहते थे। शाहरुख ने कहा कि उनकी मां चाहती थीं कि वे विज्ञान के क्षेत्र में जाएं। उन्होंने मां से कहा कि वे अर्थशास्त्र पढ़ना चाहते हैं। इस पर उनकी मां ने कहा, ‘तो पहले IIT की परीक्षा दे कर दिखाओ।’ शाहरुख ने मां की बात मानते हुए परीक्षा दी और पास भी हो गए। परीक्षा पास करने के बाद मां ने कहा, ‘अब तुम अर्थशास्त्र पढ़ सकते हो।’ शाहरुख ने इस अनुभव को याद करते हुए बताया कि उनकी मां का यह तरीका उन्हें प्रेरित करने और उनकी क्षमताओं पर भरोसा दिखाने का एक खूबसूरत तरीका था।
एक आजाद माहौल में हुआ पालन-पोषण
शाहरुख खान का बचपन बेहद स्वतंत्रता और आजादी भरे माहौल में बीता। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बेहद उदार सोच वाला था। शाहरुख ने कहा, ‘हमें कभी यह नहीं बताया गया कि क्या करना है और क्या नहीं। हमें बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने और खुश रहने के लिए कहा गया।’ उनकी बड़ी बहन भी हैं और दोनों को कभी किसी बंधन में नहीं बांधा गया। शाहरुख ने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें अपने धर्म, शिक्षा और करियर को लेकर खुद निर्णय लेने की छूट दी। शाहरुख ने इस्लाम और धार्मिक जीवन के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
कब शुरू किया नमाज पढ़ना
उन्होंने बताया कि उन्हें कभी जबरदस्ती कोई धार्मिक परंपरा नहीं सिखाई गई। उन्होंने नमाज पढ़नी तब शुरू की जब उन्हें यह महसूस हुआ कि यह उन्हें आंतरिक शांतिदेती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया कि नमाज पढ़ना अच्छा लगता है, इसलिए मैंने इसे अपनाया। मैंने जो कुछ भी किया, वह दिल से किया। मैं चाहता हूं कि मैं अपने बच्चों को भी ऐसा माहौल दे सकूं, जहां वे अपने माता-पिता से डरे बिना उनका सम्मान करना सीखें।’
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अब शाहरुख खान एक नई भूमिका में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। वे जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी और इसे एक एक्शन थ्रिलर के रूप में पेश किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख और सुहाना के साथ जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और राघव जुयाल जैसे सितारे नजर आएंगे। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अनिल कपूर भी कैमियो करते दिखाई देंगे। ‘डंकी’, ‘जवान’ और ‘पठन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद ‘किंग’ शाहरुख के करियर की अगली बड़ी फिल्म मानी जा रही है।