Mark Zuckerberg sues Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग ने Meta पर कर दिया केस, कंपनी को बोलना पड़ा ‘सॉरी’, जानें क्या है मामला


Mark Zuckerberg Meta- India TV Hindi
Image Source : PTI
मार्क जुकरबर्ग

Mark Zuckerberg sues Mark Zuckerberg: Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पर मार्क जुकरबर्ग ने मुकदमा कर दिया है। जी हां, यह अजीबोगरीब मामला अमेरिका से सामने आया है। अमेरिका के इंडियाना स्टेट में रहने वाले वकील मार्क जुकरबर्ग ने मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। इसके बाद कंपनी को वकील से माफी मांगनी पड़ी है। आइए, जानते हैं दिग्गज टेक कंपनी पर मार्क जुकरबर्ग नाम वाले वकील ने क्यों मुकदमा दायर किया है?

क्या है मामला?

अमेरिका के इंडियाना स्टेट में रहने वाले वकील, जिसका पूरा नाम मार्क एस. जुकरबर्ग है उसने दावा किया है कि फेसबुक ने पिछले 8 साल में 5 बार उसके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। उसने बताया कि मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने उसके अकाउंट को ब्लॉक करने के पीछे यही तर्क दिया है कि वो किसी और का नाम इस्तेमाल कर रहा है।

वकील मार्क जुकरबर्ग ने अपनी शिकायत में कहा कि फेसबुक द्वारा बार-बार उसका अकाउंट ब्लॉक करने की वजह से उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उसकी हजारों डॉलर की कमाई खत्म हो गई। मार्क एस. जुकरबर्ग ने बताया कि फेसबुक ने उसके अकाउंट को एक बार नहीं कई बार सस्पेंड कर दिया। इसकी वजह से उसकी प्रोफेशनल लाइफ तबाह हो गई।

हजारों डॉलर का नुकसान

मार्क एस. जुकरबर्ग का दावा है कि फेसबुक द्वारा अकाउंट सस्पेंड होने से उसके 11 हजार डॉलर यानी लगभग 8.2 लाख रुपये के विज्ञापन हटा दिए गए। उसने अपनी प्रोफेशन से जुड़े विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए थे। वकील ने अपनी असली पहचान साबित करने के लिए हर संभव कोशिश की। उन्होंने फेसबुक को अपनी फोटो आईडी, क्रेडिट कार्ड आदि की कई तस्वीरें भी भेजी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका नाम पहले से ही मार्क था। मेटा के हेड के फेमस होने से पहले भी वो मार्क जुकरबर्ग ही थे।

Meta ने कहा -‘सॉरी’

मार्क एस. जुकरबर्ग द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद मेटा ने अपनी गलती स्वीकार ली और वकील से माफी भी मांगी है। कंपनी ने बताया कि उनके अकाउंट को गलती से सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, वकील का फेसबुक अकाउंट अब बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 की सेल किस दिन होगी शुरू, आ गई डेट? सभी मॉडल के कीमत का भी खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *