
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर है। इस सीरीज में एक आम लड़के के मनोरंजन जगत में हीरो बनने की कहानी को फिल्मी अंदाज में दिखाया गया है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर से न केवल कहानी की झलक मिलती है, बल्कि ये भी पता चलता है कि इसमें आमिर खान और शाहरुख खान से लेकर कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के कई कैमियो भी देखने को मिलने वाले हैं। इससे पहले ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के टीजर में सलमान खान के कैमियो का खुलासा हुआ था। यानी एक बात तो तय है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में पहली बार तीनों खान सुपरस्टार एक साथ दिखाई देंगे।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ट्रेलर ने मचाई धूम
‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ के ट्रेलर की शुरुआत लक्ष्य लालवानी से होती है, जो आसमान सिंह नाम के एक महत्वाकांक्षी अभिनेता की भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत तो क्लासिक अंदाज में की, लेकिन अपनी बातों से विवाद भी पैदा करते हैं। सीरीज में विजयंत कोहली और मोना सिंह, उनके माता-पिता की भूमिका में हैं जो उन्हें सुपरस्टार बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
एक्शन और ड्रामा से भरी है सीरीज
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर मनोरंजक लग रहा है। खासतौर पर सीरीज में आमिर खान, एसएस राजामौली, शाहरुख खान, बॉबी देओल जैसे स्टार्स की झलक ने भी फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। पहले धमाकेदार टीजर और अब विस्फोटक ट्रेलर, आर्यन खान की सीरीज ने निश्चित रूप से दर्शकों में काफी उम्मीदें जगा दी हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ट्रेलर में दिखी इन स्टार्स की झलक
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के टीर में जहां सलमान खान, करण जौहर और रैपर बादशाह नजर आए थे, वहीं आज यानी सोमवार को रिलीज हुए ट्रेलर में शाहरुख खान, आमिर खान, एसएस राजामौली, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, और राजकुमार राव नजर आ रहे हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कास्ट
बड़े स्टार्स के कैमियो के अलावा, सीरीज में लक्ष्य लालवानी, सहर बांबा, मनोज पहवा, मोना सिंह, राघव जुयाल, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज है, जिसे उनकी मां गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और ये नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को दस्तक देगी।