WhatsApp की सर्विस डाउन, इन यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत


WhatsApp Down- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
वॉट्सऐप डाउन

WhatsApp Down in India: वाट्सऐप इस्तेमाल करने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। वाट्सऐप वेब में यूजर्स लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं। जिन यूजर्स ने पहले से लॉग-इन कर रखा है वो मैसेज भेज और रिसीव कर पा रहे हैं। वहीं, लॉग-आउट करके दोबारा लॉग-इन करने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मोबाइल ऐप में वॉट्सऐप ठीक से काम कर रहा है।

Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप वेब में आई इस दिक्कत को सैकड़ों लोगों ने रिपोर्ट किया है। दोपहर के 1:35 बजे से यूजर्स को वाट्सऐप वेब में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। मेटा की तरफ से वाट्सऐप वेब में आई इस दिक्कत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

जुलाई में भी सर्विस हुई थी डाउन

इससे पहले भी जुलाई में वाट्सऐप की सर्विस ग्लोबली डाउन हुई थी, जिसकी वजह से यूजर्स ऐप के जरिए मैसेज नहीं कर पा रहे थे। हजारों की संख्यां में यूजर्स ने वाट्सऐप की दिक्कत को रिपोर्ट किया था। जुलाई में वाट्सऐप ऐप के साथ-साथ वाट्सऐप वेब की सर्विस भी डाउन हुई थी।

WhatsApp Down

Image Source : DOWNDETECTOR

वाट्सऐप डाउन

क्यों होती है सर्विस डाउन?

वाट्सऐप, फेसबुक समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट आम तौर पर सर्वर डाउनटाइम की वजह से प्रभावित होते हैं। खास तौर पर डोमेन नेम सिस्टम यानी DNS सर्वर में आउटेज होने की वजह से सेवाओं पर इसका असर पड़ता है। इसके अलावा बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में आई ग्लिच और बैकबोन राउटर्स के कंफिग्रेशन में बदलाव की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस प्रभावित हो जाती है।

इन सब के अलावा डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस यानी DDoS अटैक की वजह से भी सेवाएं बाधित हो जाती हैं। कंपनी की तरफ से फिलहाल किसी भी तकनीकी दिक्कत के बारे में ऐलान नहीं किया गया है। वाट्सऐप यूजर्स को फिलहाल कुछ समय तक इंतजार करना होगा। सेवाएं रिस्टोर होने के बाद ही दोबारा वो वाट्सऐप वेब सर्विस यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें –

Oppo F31, F31 Pro भारत में किस दिन होंगे लॉन्च? कंपनी ने कर दिया ऐलान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *