नेपाल की बहू है ये बॉलीवुड हसीना, जश्न के लिए जा रही थी ससुराल, Gen Z आंदोलन के बीच उठाया ये कदम


  • नेपाल में शुरू हुआ जेन जी आंदोलन दुनिया भर का ध्यान खींच रहा है, खास तौर पर भारत के लोगों का जो नेपाल से जुड़े हुए हैं। हाल ही में नेपाल की बहू बनी बॉलीवुड की एक नामी हसीना ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने हिंसक आंदोलन के बीच अपना निजी कार्यक्रम रद्द किया। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।

    Image Source : mostlysane/Instagram

    नेपाल में शुरू हुआ जेन जी आंदोलन दुनिया भर का ध्यान खींच रहा है, खास तौर पर भारत के लोगों का जो नेपाल से जुड़े हुए हैं। हाल ही में नेपाल की बहू बनी बॉलीवुड की एक नामी हसीना ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने हिंसक आंदोलन के बीच अपना निजी कार्यक्रम रद्द किया। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।

  • नेपाल इन दिनों भीषण अशांति और हिंसक प्रदर्शनों की गिरफ्त में है और इस स्थिति ने न केवल देश के नागरिकों को बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत के कई प्रमुख चेहरों को भी झकझोर कर रख दिया है। यूट्यूबर से अभिनेत्री बनीं प्राजक्ता कोली और जानी-मानी नेपाली मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल में हो रही हिंसा पर गहरा दुख और चिंता जताई है। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।

    Image Source : mostlysane/Instagram

    नेपाल इन दिनों भीषण अशांति और हिंसक प्रदर्शनों की गिरफ्त में है और इस स्थिति ने न केवल देश के नागरिकों को बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत के कई प्रमुख चेहरों को भी झकझोर कर रख दिया है। यूट्यूबर से अभिनेत्री बनीं प्राजक्ता कोली और जानी-मानी नेपाली मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल में हो रही हिंसा पर गहरा दुख और चिंता जताई है। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।

  • प्राजक्ता कोली ने अपनी नेपाल यात्रा रद्द कर दी है। सोमवार की घटनाओं के बाद अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली ने अपनी आगामी नेपाल यात्रा रद्द कर दी है। इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह वर्तमान माहौल में किसी भी तरह का जश्न या सार्वजनिक कार्यक्रम करना उचित नहीं मानतीं।

    Image Source : mostlysane/Instagram

    प्राजक्ता कोली ने अपनी नेपाल यात्रा रद्द कर दी है। सोमवार की घटनाओं के बाद अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली ने अपनी आगामी नेपाल यात्रा रद्द कर दी है। इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह वर्तमान माहौल में किसी भी तरह का जश्न या सार्वजनिक कार्यक्रम करना उचित नहीं मानतीं।

  • उन्होंने लिखा, 'नेपाल में कल जो हुआ वह वाकई दिल दहला देने वाला है। ऐसे समय में किसी भी तरह का उत्सव मनाना अनुचित लगता है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं वहां आकर आप सबसे मिलने के लिए उत्साहित थी, लेकिन अभी यह सही समय नहीं है। उम्मीद है कि हालात जल्द बेहतर होंगे और मैं जल्द ही आपसे मिल सकूंगी।'

    Image Source : mostlysane/Instagram

    उन्होंने लिखा, ‘नेपाल में कल जो हुआ वह वाकई दिल दहला देने वाला है। ऐसे समय में किसी भी तरह का उत्सव मनाना अनुचित लगता है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं वहां आकर आप सबसे मिलने के लिए उत्साहित थी, लेकिन अभी यह सही समय नहीं है। उम्मीद है कि हालात जल्द बेहतर होंगे और मैं जल्द ही आपसे मिल सकूंगी।’

  • प्राजक्ता कोली हाल के वर्षों में अपनी यूट्यूब यात्रा से निकलकर अभिनय और लेखन की दुनिया में खास पहचान बना चुकी हैं। वो राइटर होने के साथ ही एक्ट्रेस भी हैं और नेपाल में उनके फैंस की अच्छी-खासी संख्या है। उनका यह फैसला, जबकि वह किसी फिल्म या इवेंट के लिए नेपाल आने वाली थीं, इस बात का संकेत है कि मौजूदा हालात कितने संवेदनशील और तनावपूर्ण हो चुके हैं।

    Image Source : mostlysane/Instagram

    प्राजक्ता कोली हाल के वर्षों में अपनी यूट्यूब यात्रा से निकलकर अभिनय और लेखन की दुनिया में खास पहचान बना चुकी हैं। वो राइटर होने के साथ ही एक्ट्रेस भी हैं और नेपाल में उनके फैंस की अच्छी-खासी संख्या है। उनका यह फैसला, जबकि वह किसी फिल्म या इवेंट के लिए नेपाल आने वाली थीं, इस बात का संकेत है कि मौजूदा हालात कितने संवेदनशील और तनावपूर्ण हो चुके हैं।

  • वैसे नेपाल से सिर्फ प्राजक्ता का फिल्मी कनेक्शन नहीं है। बल्कि उनके पति नेपाली हैं। प्राजक्ता कोली ने इस साल 2025 की शुरुआत में ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी की थी। उनकी शादी काफी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने नेपाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। उनके गले में लटका हरा मोतियों का नेपाली मंगलसूत्र, जिसे तिलहरी कहते हैं इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ।

    Image Source : mostlysane/Instagram

    वैसे नेपाल से सिर्फ प्राजक्ता का फिल्मी कनेक्शन नहीं है। बल्कि उनके पति नेपाली हैं। प्राजक्ता कोली ने इस साल 2025 की शुरुआत में ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी की थी। उनकी शादी काफी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने नेपाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। उनके गले में लटका हरा मोतियों का नेपाली मंगलसूत्र, जिसे तिलहरी कहते हैं इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ।

  • प्राजक्ता कोली लंबे वक्त से वकील वृषांक खनाल के साथ रिलेशनशिप में थीं। कई साल की डेटिंग से बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने की सोची और फरवरी 2025 में उन्होंने शादी की। इस शादी के बाद से कई बार प्राजक्ता खुद को नेपाल की बहू के रूप में पेश कर चुकी हैं और अब वो नेपाल में हो रहे हिंसक प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दो रही हैं।

    Image Source : mostlysane/Instagram

    प्राजक्ता कोली लंबे वक्त से वकील वृषांक खनाल के साथ रिलेशनशिप में थीं। कई साल की डेटिंग से बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने की सोची और फरवरी 2025 में उन्होंने शादी की। इस शादी के बाद से कई बार प्राजक्ता खुद को नेपाल की बहू के रूप में पेश कर चुकी हैं और अब वो नेपाल में हो रहे हिंसक प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दो रही हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *