
ऋतु बनावत राजस्थान के बयाना से विधायक हैं।
नेपाल में राजस्थान की विधायक ऋतू बनावत फंस गई है। विधायक कैलाश मानसरोवर यात्रा लिए गई थी लेकिन इसी दौरान विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच वह नेपाल बॉर्डर पर फंस गईं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विधायक कहते दिख रही हैं कि वह कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अपने पति ऋषि बंसल के साथ गई थी जहां चीन-नेपाल बॉर्डर पर वह फंसी हुई हैं।
विधायक का पूरा दल नेपाल में फंसा
दरअसल, ऋतु बनावत राजस्थान के भरतपुर के बयाना से निर्दलीय विधायक हैं। वह अपने पति के साथ 3 सितंबर से 11 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई थीं। उनके साथ दल में करीब 98 लोग और हैं लेकिन यात्रा के अंतिम चरण में चीन नेपाल बॉर्डर पर स्थित पुरांग क्षेत्र सभी फंस गए। फिलहाल नेपाल में हो रहे विद्रोह के चलते यात्रा दल को रोक दिया गया है। हालांकि वह सुरक्षित हैं और प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।
ऋतू बनावत एक वीडियो जरिए सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बातचीत की और वहां का हालात भी बताए।
ऋतु बनावत ने वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में विधायक ऋतु कर रही हैं, ”आज हमारी यात्रा पूरी हो गई है और यहां से हमको नेपाल बॉर्डर में प्रवेश करना था और वहां से नेपालगंज पहुंचकर लखनऊ पहुंचना था। लेकिन नेपाल के हालात को देखते हुए हमको यहां रोका गया है। मेरे अलावा मेरे सभी साथी लोगों को लग रहा है कि हम कैसे अपने घर पहुंचे। मेरी लगातार भारत सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात हो रही है। सरकार ने कहा है कि हम आपकी सकुशल वापसी के प्रयास कर रहे हैं। काठमांडू एंबेसी से भी फोन पर आश्वासन दिया है कि इंडियन एयरलाइंस यहां उतरेगी जहां से हम आपको रवाना करेंगे।”
नेपाल में फंसे BJP नेता समेत यूपी के 10 व्यापारी
वहीं, आपको बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में सरकार विरोधी हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता सुनील तायल सहित 10 व्यापारी फंस गए हैं। सभी लोग 7 सितंबर को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन के लिए गए थे। मंदिर दर्शन के बाद व्यापारी जब काठमांडू के बाजार में घूम रहे थे, तभी अचानक हिंसा भड़क गई। हालात बिगड़ते देख वे लोग अपना सामान और पैसा वहीं छोड़कर पास के एक होटल में शरण लेने को मजबूर हो गए।
(रिपोर्ट- कपिल चीमा)
यह भी पढ़ें-
नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों ने की भारत में घुसने की कोशिश, सशस्त्र सीमा बल ने किया गिरफ्तार