
दिव्येंदु शर्मा।
मिर्जापुर सीरीज के एक-एक किरदार को दर्शकों से प्यार मिला है। फिर चाहे वो कालीन भैया का रोल निभाने वाले पंकज त्रिपाठी हों, गुड्डू पंडित का रोल निभाने वाले अली फजल या फिर मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा। इस सीरीज का हर किरदार दर्शकों का पसंदीदा है। मुन्ना भैया का रोल निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा की सीरीज में ईशा तलवार के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई। सीरीज में ईशा तलवार ने माधुरी यादव की भूमिका निभाई थी। लेकिन, क्या आपने कभी मिर्जापुर के मुन्ना भैया की रियल लाइफ माधुरी यानी पत्नी आकांक्षा की झलक देखी है? दिव्येंदु शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन पत्नी आकांक्षा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है कि वह किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं।
क्या करती हैं दिव्येंदु शर्मा की पत्नी?
दिव्येंदु शर्मा की पत्नी का नाम आकांक्षा शर्मा है, जो एक जूलरी डिजाइनर हैं। आकांक्षा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। वह पति दिव्येंदु शर्मा के स्टारडम के बाद भी पर्दे और अभिनय से दूर हैं। हालांकि, उनके अंदाज से एक बात साफ है कि वह ग्लैमर के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से बिलकुल पीछे नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ढेरों तस्वीरें हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है।
दिव्येंदु और आकांक्षा की पहली मुलाकात
दिव्येंदु शर्मा की आकांक्षा से पहली मुलाकात स्टूडेंट लाइफ में हुई थी। दोनों की मुलाकात दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज में हुई थी, जहां दोनों पढ़ते थे। दिव्येंदु और आकांक्षा यहां क्लासमेट नहीं थे। दिव्येंदु राजनीति के छात्र थे, लेकिन कॉलेज में दोनों की मुलाकात हुई। शुरुआत में दिव्येंदु आकांक्षा से अपनी दिल की बात कहने में बहुत हिचकिचाए, लेकिन आखिरकार एक दिन हिम्मत जुटाकर उन्होंने अपने दिल की बात कह दी और आकांक्षा ने भी उनके प्यार को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
दिव्येंदु का बॉलीवुड में सफर
दिव्येंदु शर्मा ने 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह पहली बार कार्तिक आर्यन स्टारर ‘प्यार का पंचनामा’ में नजर आए थे, इस फिल्म में उन्होंने लिक्विड का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट मेल डेब्यू के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी जीता। लेकिन, उन्हें असल पहचान दिलाई वेब सीरीज मिर्जापुर ने, जिसमें उन्होंने मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाया। इसके अलावा वह टॉयलेटः एक प्रेम कथा, बत्ती गुल मीटर चालू और चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।