रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई वार्ता, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R) इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (L)- India TV Hindi
Image Source : AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R) इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (L)

PM narendra Modi And Italy PM Giorgia Meloni Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच वार्ता हुई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने में साझा रुचि दिखाई। पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और IMEEEC पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का धन्यवाद।”

क्या है संदेश?

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की पीएम मोदी से बात इस बात का साफ संदेश है कि यूरोप के नेता लगातार भारत के संपर्क में है। ट्रेड, इंटरनेशनल सिक्‍योरिटी और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर यूरोपीय नेता भारत को महत्‍व दे रहे हैं। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। 

G7 शिखर सम्मेलन में मिले थे दोनों नेता

इससे पहले कनाडा में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच मुलाकात हुई थी। जॉर्जिया मेलोनी ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि भारत और इटली दोस्ती की मजबूत डोर से एक-दूसरे से जुड़े हैं। इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा।

यह भी पढ़ें:

नेपाल के बाद अब फ्रांस की सड़कों पर भयानक हिंसा, राष्ट्रपति मैक्रों के विरोध में उतरे सैकड़ों लोग

नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद अस्थिरता के भंवर में फंसा देश, राजनीतिक इतिहास पर भी डालें नजर

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *