
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
IND vs UAE: एशिया कप में टीम इंडिया ने भी अपना आगाज कर दिया है। भारत और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मुकाबला शुरू हो चुका है। इस बीच सभी की नजर इस बात पर थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने जो 15 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए चुने हैं, उसमें से कोई भी ऐसा नहीं है, जिसे बाहर बिठाया जाए। ऐसे में सूर्या के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना वास्तव में एक सिरदर्द ही रहा होगा। टॉस के बाद जब उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया तो सभी चौंक गए।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
टी20 एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को ही हो गया था, पहले दिन अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने सामने थीं। इसमें अफगानिस्तान ने हांगकांग को बहुत बड़े अंतर से हरा दिया। इसके बाद इंतजार भारतीय टीम के मुकाबले का था। जो अब शुरू हो चुका है। टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान सूर्या ने कहा कि यहां का विकेट अच्छा और ताजा लग रहा है। थोड़ी सी नमी दिख रही है, हालांकि बाद में ओस पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर हमें मौका मिलता है, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाज़ी करना चाहते हैं।
क्या बोले, यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम
वहीं दूसरी ओर यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा कि वह भी गेंदबाज़ी करने की सोच रहे थे। पिच ताजा है और शायद गेंद शुरुआत में ही कुछ हरकत करे। पिछली सीरीज काफी अच्छी रही, उस दौरान कई सकारात्मक बातें हमने सीखीं और उस सीरीज से हम आत्मविश्वास से भरे हैं। हम स्पिनरों, तेज गेंदबाजों, जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के अच्छे संयोजन के साथ उतरेंगे।
संजू सैमसन को दिया मौका, रिंकू सिंह बैठेंगे बाहर
बात प्लेइंग इलेवन की करें तो कप्तान सूर्या ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका नहीं दिया है। दरअसल केवल एक ही तेज गेंदबाज के साथ टीम उतर रही है। जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे पेसर हार्दिक पांड्या हैं। वहीं स्पिनर्स की एक लंबी फौज उन्होंने उतार दी है।अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जिम्मेदारी निभाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो शिवम दुबे से भी गेंदबाजी कराई जा सकती है। शायद इसीलिए रिंकू सिंह को भी मौका नहीं दिया गया है।
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती।
