iPhone 17 Series Price: अमेरिका, दुबई या भारत? जानें आईफोन 17 कहां मिलेगा सबसे सस्ता


iPhone 17 Series price- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 17 सीरीज

Apple ने iPhone 17 सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। एप्पल की यह पहली आईफोन सीरीज है, जिसके सभी मॉडल 256GB के शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट के साथ आते हैं। पिछले साल आई iPhone 16 सीरीज को कंपनी ने 128GB के शुरुआती वेरिएंट में लॉन्च किया था। भारत में iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। वहीं, अमेरिका, यूरोप, दुबई, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में नई आईफोन 17 सीरीज की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं…

अमेरिका

iPhone 17 सीरीज की अमेरिका में शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 70,580 रुपये है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर यानी लगभग 97,000 रुपये है। इसका प्रो मैक्स वेरिएंट 1,199 डॉलर यानी लगभग 1,05,800 रुपये में आता है। iPhone Air को 999 डॉलर यानी लगभग 88,159 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।








आईफोन मॉडल अमेरिका में कीमत भारत में कीमत (लगभग)
iPhone 17 799 USD 70,580 रुपये
iPhone 17 Pro 1,099 USD 97,000 रुपये
iPhone 17 Pro Max 1,199 USD 1,05,800 रुपये
iPhone Air 999 USD 88,159 रुपये

UK

iPhone 17 सीरीज की UK में शुरुआती कीमत 799 पाउंड यानी लगभग 95,338 रुपये है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,099 पाउंड यानी लगभग 1,31,000 रुपये है। इसका प्रो मैक्स वेरिएंट 1,199 पाउंड यानी लगभग 1,43,000 रुपये में आता है। यूके में iPhone Air को 999 पाउंड यानी लगभग 1,19,200 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।








आईफोन मॉडल UK में कीमत भारत में कीमत (लगभग)
iPhone 17 799 GBP 95,338 रुपये
iPhone 17 Pro 1,099 GBP 1,31,000 रुपये
iPhone 17 Pro Max 1,199 GBP 1,43,000 रुपये
iPhone Air 999 GBP 1,19,200 रुपये

दुबई

iPhone 17 सीरीज की दुबई में शुरुआती कीमत AED 3,399 यानी लगभग 81,600 रुपये है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत AED 4,699 यानी लगभग 1,12,800 रुपये है। इसका प्रो मैक्स वेरिएंट AED 5,099 यानी लगभग 1,22,471 रुपये में आता है। वहीं, iPhone Air को दुबई में AED 4,299 यानी लगभग 1,03,256 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।








आईफोन मॉडल दुबई में कीमत भारत में कीमत (लगभग)
iPhone 17 AED 3,399 81,600 रुपये
iPhone 17 Pro AED 4,699 1,12,800 रुपये
iPhone 17 Pro Max AED 5,099 1,22,471 रुपये
iPhone Air AED 4,299 1,03,256 रुपये

ऑस्ट्रेलिया

iPhone 17 सीरीज की ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती कीमत 1,399 AD यानी लगभग 81,285 रुपये है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,999 AD यानी लगभग 1,01,882 रुपये है। इसका प्रो मैक्स वेरिएंट 2,199 AD यानी लगभग 1,27,800 रुपये में आता है। iPhone Air को 1,799 AD यानी लगभग 1,04,524 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।








आईफोन मॉडल ऑस्ट्रेलिया में कीमत भारत में कीमत (लगभग)
iPhone 17 1,399 AD 81,285 रुपये
iPhone 17 Pro 1,999 AD 1,01,882 रुपये
iPhone 17 Pro Max 2,199 AD 1,27,800 रुपये
iPhone Air 1,799 AD 1,04,524 रुपये

कनाडा

iPhone 17 सीरीज की कनाडा में शुरुआती कीमत 1,129 CAD यानी लगभग 76,400 रुपये है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,599 CAD यानी लगभग 1,01,700 रुपये है। इसका प्रो मैक्स वेरिएंट 1,749 CAD यानी लगभग 1,11,439 रुपये में आता है। iPhone Air को 1,449 CAD यानी लगभग 92,324 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।








आईफोन मॉडल कनाडा में कीमत भारत में कीमत (लगभग)
iPhone 17 1,129 CAD 76,400 रुपये
iPhone 17 Pro 1,599 CAD 1,01,700 रुपये
iPhone 17 Pro Max 1,749 CAD 1,11,439 रुपये
iPhone Air 1,449 CAD 92,324 रुपये

भारत

iPhone 17 सीरीज को भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है। वहीं, इसका प्रो मैक्स वेरिएंट 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। iPhone Air की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये है।








आईफोन मॉडल भारत में कीमत
iPhone 17 82,900 रुपये
iPhone 17 Pro 1,34,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max 1,49,900 रुपये
iPhone Air 1,19,900 रुपये

यह भी पढ़ें –

आधी से भी कम कीमत में मिलेगा Google Pixel 9, Flipkart ने डील कर दी रिवील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *