दोहा में हमास के ठिकानों पर हमले के बाद इजरायल पर भड़का कतर, नेतन्याहू को दी चेतावनी


Israel Strike In Doha- India TV Hindi
Image Source : AP
Israel Strike In Doha

दोहा: कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा है कि इजरायल की ओर से दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए हमले से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की ‘हर उम्मीद खत्म कर दी है।’ शेख मोहम्मद ने यह तीखा बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी उपस्थिति से पूर्व दिया। यह इजरायली हमले को लेकर खाड़ी देशों, विशेष रूप से अरब देशों के भीतर गहराते असंतोष को दर्शाता है। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई थी। 

शेख मोहम्मद ने क्या कहा?

सीएनएन को बुधवार देर रात दिए गए एक इंटरव्यू में शेख मोहम्मद ने कहा, “हमले के दिन सुबह मैं एक बंधक के परिवार से मिला था। वो लोग संघर्ष विराम और मध्यस्थता पर पूरी तरह निर्भर थे। उनके पास कोई और आशा नहीं थी। लेकिन, मुझे लगता है कि नेतन्याहू ने जो किया, उससे उन बंधकों की रिहाई की हर उम्मीद समाप्त हो गई है।” कतर और मिस्र गाजा में संघर्ष विराम की मध्यस्थता के प्रमुख प्रयासों में शामिल रहे हैं। 

क्या बोले इजरायल के पीएम?

अमेरिका के आग्रह पर कतर ने वर्षों से दोहा में हमास के राजनीतिक नेतृत्व को आश्रय दिया है, ताकि इजरायल और हमास के बीच बातचीत की संभावनाएं बनी रहें। नेतन्याहू की ओर से शेख मोहम्मद की टिप्पणियों पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने हमलों का बचाव करते हुए कहा था कि यदि कोई देश आतंकियों को आश्रय देता है, तो “या तो वह उन्हें बाहर निकाले या न्याय के कटघरे में लाए, अन्यथा हम कार्रवाई करेंगे।” 

Israel Strike In Doha

Image Source : AP

Israel Strike In Doha

कितने बंधक हैं जीवित?

इजरायल के पीएम नेतन्याहू की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रयास के एक दिन बाद आई, जिसमें उन्होंने कतर को आश्वासन दिया था कि उसकी भूमि पर इजरायली हमले दोहराए नहीं जाएंगे। शेख मोहम्मद को बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लेना है। यह हमला उस समय हुआ जब गाजा युद्ध को समाप्त करने और अभी भी हमास की गिरफ्त में मौजूद 48 बंधकों को छुड़ाने के लिए बातचीत जारी थी। माना जाता है कि इनमें से लगभग 20 बंधक जीवित हैं। 

जान लें गाजा का हाल

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में अब तक 64,600 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। मंत्रालय यह स्पष्ट नहीं करता कि इनमें कितने नागरिक और कितने लड़ाके हैं, लेकिन उसके अनुसार मरने वालों में लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा युद्ध की शुरुआत अक्टूबर 2023 में हुई थी, जब हमास के नेतृत्व में आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को अगवा कर लिया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Nepal Protest: नेपाल में हिंसा के बाद किसके हाथ होगी कमान? सत्ता के लिए अब आपस में भिड़े Gen-Z

कई देश हुए तबाह….अब इजरायल से पंगा लेने जा रहा पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ ने किया ये ऐलान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *