
सलमान आगा
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम भारत के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम 12 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर ओमान की टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए एक टेंशन की खबर सामने आई है, जो उनके कप्तान सलमान आगा की फिटनेस से जुड़ी हुई है।
सलमान आगा की गर्दन में खिंचाव की समस्या
पाकिस्तान की टीम एशिया कप में ओमान की टीम के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी को लेकर आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस कर रही है, जिसमें जियो न्यूज के अनुसार 10 सितंबर को हुए टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान सलमान आगा ने काफी कम हिस्सा लिया। सलमान टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में तो पहुंचे थे लेकिन उन्होंने खुद को वॉर्म अप और फुटबॉल ड्रिल से खुद को दूर रखा, वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों ने इस फिटनेस ड्रिल को पूरा किया। सलमान की गर्दन में खिंचाव की हल्की समस्या है जिसके चलते उन्हें गर्दन पर बैंडेज पहने हुए देखा गया। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने सलमान आगा की फिटनेस को लेकर ये साफ कर दिया कि इसको लेकर किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है। वहीं टीम मैनेजमेंट ने भी इस बात का भरोसा जताया है कि सलमान 12 सितंबर को होने वाले ओमान के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
टी20 मैच में कोई फेवरेट नहीं होता है
सलमान आगा ने एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज होने से ठीक एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हम पिछले कुछ महीनों से लगातार काफी बेहतर खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट को लेकर भी हमारी तैयारी काफी अच्छी है। वहीं सलमान ने आगे कहा कि किसी भी टी20 मैच में कोई टीम फेवरेट नहीं होती है, क्योंकि मुकाबला सिर्फ एक से 2 ओवर में बदल जाता है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप से ठीक पहले यूएई में खेली गई ट्राई सीरीज की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
कुलदीप यादव का एक और बड़ा कमाल, अश्विन को इस मामले में छोड़ा पीछे
IND vs UAE: अभिषेक शर्मा बने ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, रोहित शर्मा के क्लब का बन गए हिस्सा