Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का एक्स-बॉयफ्रेंड है ‘विधायक’? डेटिंग लाइफ को लेकर किया खुलासा, सुनकर चौंक गए शहबाज


Tanya Mittal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TANYAMITTALOFFICIAL
तान्या मित्तल

‘बिग बॉस 19’ की तान्या मित्तल हर तरफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर और बिजनेस वुमन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड विधायक हैं। उन्हें बिग बॉस सीजन 19 के एक नए वायरल वीडयो में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। अपने चौंकाने वाले दावों, लैविश लाइफ और यहां तक कि झगड़ों से सुर्खियां बटोरने वाली तान्या इस सीजन के सबसे लोकप्रिय और चर्चित चेहरों में से एक बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में हिंट देते हुए बताया कि वह एक विधायक हैं।

तान्या मित्तल का एक्स-बॉयफ्रेंड है ‘विधायक’?

शो के नए एपिसोड में तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा से बात करती नजर आ रही हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्डकार्ड एंट्री ली है। तान्या ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए एक मजेदार शायरी के जरिए हिंट दी कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड विधायक है। इस पर शहबाज ने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह अब भी अपने एक्स लवर से प्यार करती हैं। तान्या ने बताया कि वह दो बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि, अब वह अपने किसी भी एक्स बॉयफ्रेंड से प्यार नहीं करतीं।

विधायक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं तान्या मित्तल

तान्या मित्तल ने कहा, ‘आज भी चुप-चुपके वो मुझसे मिलने आता है। आइने मैं जिसे तुम देखते हो वो मेरा नहीं उसका चेहरा आता है। पूरी दुनिया ने कहा था कि वो मेरे लायक नहीं है। मैं कैसे बताऊं तुझे शहबाज, पूरे देश में उसके जैसा कोई विधायक नहीं है।’ शहबाज ने उनसे यह पुष्टि करने की कोशिश की कि क्या उनके एक्स बॉयफ्रेंड सच में विधायक थे, जिसका उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।

वीकेंड का वार

‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स अब वीकेंड का वार से कुछ ही दिन दूर हैं। हालांकि, सलमान खान की जगह अरशद वारसी शो को होस्ट करेंगे। बता दें कि इस हफ्ते आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *