
अमाल मलिक और नेहल
‘बिग बॉस 19’ कैप्टेंसी टास्क में ड्रामा चरम पर पहुंच गया जब अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक और बसीर अली एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए। एक बार फिर, अभिषेक और बसीर के बीच झड़प हुई और उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि बजाज के गुस्से के कारण बसीर को इलाज की जरूरत पड़ गई। लेकिन, बात यहीं खत्म नहीं हुई। जब दोनों लड़ रहे थे, तब नेहल टास्क के बीच में ही रो पड़ीं और अमाल मलिक पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिससे पूरा घर हैरान रह गया। हालांकि, सिंगर अमाल मलिक ने उनसे कई बार माफी भी मांगी।
नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर लगाया ये आरोप
एक ओर जहां बसीर और अभिषेक का ड्रामा चल रहा था। वहीं, दूसरी तरफ एक और विवाद खड़ा हो गया। नेहल चुडासमा, जो शुरुआत में अमाल मलिक के खिलाफ टास्क में खड़ी थीं। वह अचानक रो पड़ीं और टास्क के दौरान अमाल मलिक पर अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया। इसके बाद रोने लगी।
अभिषेक बजाज ने बसीर अली का पकड़ा गला
एपिसोड की शुरुआत में बसीर और अभिषेक बजाज को कप्तानी का एक आसान सा टास्क दिया गया था। अभिषेक को एक ब्लैकबोर्ड पर लिखना था जबकि बसीर का काम उसे मिटाना था। लेकिन, उनकी तीखी अचानक खतरनाक हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद दोनों नियंत्रण से बाहर हो गए। गौरतलब है कि दोनों के बीच पहले भी झड़प हो चुकी थी, लेकिन इस बार झड़प हद से ज़्यादा बढ़ गई। टास्क करते समय बसीर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने उसका गला पकड़ लिया जो साफ तौर पर नियमों के विरुद्ध था।
बसीर अली हुए घायल
गुस्से में बसीर अभिषेक पर चिल्लाया और उसे निष्पक्ष खेलने के लिए कहा। बिग बॉस ने नगमा और अवेज को टास्क की निगरानी का काम भी सौंपा था, लेकिन गुस्सा बढ़ता ही गया। अभिषेक ने बार-बार बसीर को रोका, जिससे दोनों के बीच लड़ाई हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने ब्लैकबोर्ड को दो टुकड़ों में तोड़ दिया, जिसके बाद टास्क रोक दिया गया। इस झगड़े के कारण बसीर को इलाज की जरूरत पड़ी, जबकि अभिषेक के साथ उसकी बहस शांत होने का नाम नहीं ले रही थी।