हरियाणाः कांग्रेस MLA विनेश फोगाट पर फूटा सरपंच का गुस्सा, कहा-100 फोन किए लेकिन एक नहीं उठाया


विधायक विनेश फोगाट - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
विधायक विनेश फोगाट

जींदः हरियाणा के जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हलके के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। विनेश फोगाट जुलाना हलके के गांवों के खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लेने पहुंचीं थी। जब वे बुआना गांव पहुंचीं तो सरपंच प्रतिनिधि सुधीर उन पर भड़क गए।

100 से ज्यादा बार फोन किया, लेकिन आपने नहीं उठाया

उन्होंने विनेश फोगाट के सामने ही कह दिया कि वे फोन किसी के उठाती नहीं। जब 75% पानी उतर गया तो अब विधायक के दौरे का क्या औचित्य है। जब उन्हें जरूरत थी तो उनके पास 100 से ज्यादा फोन किए, लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाए। 

हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हुई

सरपंच प्रतिनिधि ने यहां तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है। इस पर विधायक गुस्सा हो गई। उन्होंने तुरंत कहा कि तो क्या अब मेरा भूत आया है? दोनों में विवाद बढ़ता देख दूसरे ग्रामीणों ने विनेश का विरोध करने वालों को शांत कराया। इसके बाद विनेश फोगाट आगे के दौरे पर बढ़ गई। 

यहां देखें वीडियो

कई गांवों का लिया जायजा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद यह उनका पहला दौरा था। हालांकि, विधायक ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। बाद में अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया और उन्हें अपना निरीक्षण जारी रखने दिया। बाद में उन्होंने बरद खेड़ा, बुवाना, खरैंटी, गढ़वाली, झमोला, करेला और मालवी का दौरा किया, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और सहायता का वादा किया।

दुष्यंत चौटाला पर बुजुर्ग ने साधा निशाना

वहीं, भिवानी जिले में पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर 80 वर्षीय धीरा ने लोगों के लिए “कुछ नहीं करने” का आरोप लगाया। धीरा ने जेजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि चौटाला ने खुद तो “लाभ उठाया” लेकिन ग्रामीणों की मदद नहीं की। 

रिपोर्ट- राजकुमार गोयल, जींद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *