
दिशा पाटनी
बरेली: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। बताया जाता है कि तड़के 3.30 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर तीन से चार राउंड फायरिंग की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
इस बीच बरेली पुलिस ने इस घटना के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बरेली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया है।
वहीं फेसबुक का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। हालांकि यह पोस्ट वेरीफाइड नहीं है इसलिए बरेली पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।