
Image Source : ap
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 में मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और टॉस के लिए उतरते ही वह एक खास रिकॉर्ड बना देंगे।

Image Source : getty
महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 6 में जीत दर्ज की और सिर्फ एक बार हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था और खिताब जीता था।

Image Source : getty
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम ने तीन में जीत हासिल की और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Image Source : getty
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ये मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया था, जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया था।

Image Source : getty
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही कप्तानी की है। अब जैसे ही सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एशिया कप में टॉस के लिए उतरेंगे। वह इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।