
काई सालों से लापता एक्टर्स।
बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध से भरी होती है, उतनी ही रहस्यमयी भी। कुछ सितारे इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाते हैं, तो कुछ का करियर शुरू होते ही खत्म हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जिन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छूने के बाद अचानक गायब होकर सभी को चौंका दिया। न परिवार को पता, न दोस्तों को, इन सितारों का इस तरह से गुम हो जाना आज भी एक रहस्य बना हुआ है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गायब हो चुके कलाकारों के बारे में, जो 20-30 साल से गुमशुदा है और उनके चाहने वाले उनके लिए पलके बिछाए आज भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
‘वीराना’ की रहस्यमयी हिरोइन जैस्मिन धुन्ना
1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना’ से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना को आज भी उनके बोल्ड लुक और रहस्यमयी किरदार के लिए याद किया जाता है। लेकिन वीराना की सफलता के बाद जैस्मिन अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उनकी खूबसूरती से प्रभावित हो गया था और उनके पीछे उसके लोग लग गए थे। बार-बार धमकी भरे कॉल्स से परेशान होकर उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया और बाद में देश छोड़ दिया। कई सालों तक कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन 2017 में रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने दावा किया कि जैस्मिन मुंबई में ही हैं, बस उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया है। वहीं एक्टर हेमंत बिरजे ने कहा कि जैस्मिन ने अमेरिका में शादी कर ली और अब वहीं रहती हैं।
वीराना के एक सान में जैस्मिन धुन्ना।
हिट फिल्में देकर गायब राज किरण
80 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता राज किरण ने ‘बसेरा’, ‘अर्थ’, ‘घर एक मंदिर’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था। लेकिन करियर में गिरावट आने के बाद वे डिप्रेशन में चले गए और 2000 के दशक की शुरुआत में मानसिक अस्पताल में भर्ती हुए। इसके बाद वे पूरी तरह से लापता हो गए। न उनका परिवार, न कोई दोस्त, कोई नहीं जानता कि वे अब कहां हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे न्यूयॉर्क में टैक्सी चला रहे हैं, जबकि ऋषि कपूर ने कहा था कि वे अमेरिका के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में हैं। दीप्ति नवल ने भी उन्हें अमेरिका में देखे जाने की बात कही थी। आज भी उनके परिवार को उनकी कोई खबर नहीं है।
फिल्म देखने गए और कभी लौटे नहीं विशाल ठक्कर
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘चांदनी बार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता विशाल ठक्कर साल 2016 से लापता हैं। बताया जाता है कि वो एक फिल्म देखने गए थे और फिर कभी घर नहीं लौटे। उनकी मां ने बताया कि उस रात विशाल ने पिता को मैसेज किया था कि वह पार्टी में जा रहे हैं और कल आएंगे, लेकिन अगली सुबह से उनका कोई अता-पता नहीं चला। उनके पास केवल ₹500 थे। 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन परिवार अब भी उनका इंतजार कर रहा है। इस घटना से कुछ महीने पहले ही एक्टर की गर्लफ्रेंड से तकरार हुई थी और उन पर रेप का आरोप भी लगा था, जिससे वो काफी परेशान थे।
ऋषि कपूर की को-स्टार काजल किरण
फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में ऋषि कपूर के साथ नजर आईं काजल किरण को भला कौन भूल सकता है? असली नाम सुनीता कुलकर्णी रखने वाली काजल ने 90 के दशक में ‘आखिरी संघर्ष’ जैसी फिल्मों में काम किया था, लेकिन 1997 के बाद से वे पूरी तरह गायब हो गईं। 2016 में ऋषि कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर पूछा था कि काजल किरण अब कहां हैं और कैसी हैं, लेकिन उन्हें भी कोई जवाब नहीं मिला। 27 साल से काजल की कोई खबर नहीं है।
को-एक्टर के काजल किरण।
‘राज’ एक्ट्रेस मालिनी शर्मा
बिपाशा बसु और डीनो मोरिया स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘राज’ में भूत बनी मालिनी शर्मा की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब सराहा था। लेकिन इस फिल्म के तुरंत बाद ही मालिनी ने इंडस्ट्री छोड़ दी और आज तक कहीं नजर नहीं आईं। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वो कहां हैं, क्या करती हैं, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं।
ये भी पढ़ें: ‘आपने मसाला लगाया’, सुप्रीम कोर्ट से कंगना रनौत को बड़ा झटका, वापस लेनी पड़ी याचिका
Mirai Release: ‘हनुमान’ के बाद अब ‘मिराई’ में छा गए तेजा सज्जा, नेटिजन्स से मिल रहा धमाकेदार रिएक्शन