
मिराई
‘हनुमान‘ की अपार सफलता के बाद तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा फैंटेसी ड्रामा ‘मिराई’ के साथ वापसी कर चुके हैं। कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह नई साउथ की फिल्म शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘मिराई’ ने पहले दिन रात 10 बजे तक सभी भाषाओं में लगभग 12.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
मिराई का पहले दिन का कलेक्शन
Sacnilk के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मिराई ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ की शानदार कमाई की। शुक्रवार को ‘मिराई’ की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 9.02% रही। तेलुगु में ‘मिराई’ ने कुल 63.52% दर्शकों की संख्या दर्ज की, जिसमें सुबह के शो में 56.20%, दोपहर के शो में 63.61% और शाम के शो में 70.75% दर्शक शामिल थे। सबसे ज्यादा दर्शक महबूबनगर क्षेत्र में थे, जहां सिनेमाघरों में 100% दर्शक मौजूद थे। हिंदी में फिल्म ने पहले दिन 8.81% दर्शकों की संख्या दर्ज की।
मिराई ने बनाया नया रिकॉर्ड
इससे संकेत मिलता है कि ‘मिराई’ अब तेजा सेजा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, जिसने 2024 में उनकी पिछली रिलीज ‘हनुमान’ द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। हनुमान ने रिलीज के पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म उन दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए जो ‘हनुमान’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘कल्कि’ जैसी फिल्में पसंद करते हैं। यह फिल्म बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी दर्शक के देखने लायक है।
मिराई के बारे में
‘मिराई’ की कथा एक काल्पनिक दुनिया में रची गई है, लेकिन इसकी जड़ें भारत की समृद्ध पौराणिक परंपरा में गहराई से धंसी हुई हैं। ये फिल्म एक युवा योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उन नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा का काम सौंपा गया है जो किसी भी नश्वर को देवता बना सकते हैं। यह करुणा, नैतिकता, घृणा और लालच जैसे मानवीय मूल्यों और भावनाओं की पड़ताल करती है। इसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत किया है। इसमें जगपति बाबू, श्रेया सरन, जयराम भी हैं।
ये भी पढ़ें-
‘हनुमान’ ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे तेजा सज्जा की फिल्म