
अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेलना है, जिसमें उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तान में काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिससे उनके डर का अंदाजा भी साफतौर पर लगाया जा सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज अभिषेक शर्मा है जिन्होंने यूएई के खिलाफ भले ही सिर्फ 30 रनों की पारी खेली लेकिन उससे ही उन्होंने पाकिस्तान को बड़ी फिल्म का ट्रेलर जरूर दिखा दिया।
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर आया पाकिस्तानी पूर्व कप्तान का बयान
पाकिस्तान में पीटीवी स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम के यूएई के खिलाफ मुकाबले के बाद वहां पर पैनल में मौजूद पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप उस प्लेयर के आंकड़े देखिए, भले ही उसने अभी तक सिर्फ 18 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन वह 2 शतकीय पारी खेलने के साथ दो अर्धशतक लगा चुके हैं। आप उनके स्ट्राइक रेट के तरफ देखें तो वह 193 का है। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के प्लेयर्स इस तरह से नहीं खेल सकते लेकिन उनमें कॉन्फिडेंस की कमी साफतौर पर देखने को मिलती है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि 2 मैचों के बाद उनको अगला मैच खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। इस तरह से आप प्लेयर्स नहीं बना सकते हैं।
हमारे खिलाड़ियों में टीम से बाहर होने का रहता है डर
शोएब मलिक ने अपने बयान में आगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा कि हमारा सिस्टम ही ठीक नहीं है जो पुराने प्लेयर्स से उनका बेस्ट नहीं निकाल पाता है। वहीं खिलाड़ियों को बिना कोई जानकारी दिए किसी भी सीरीज से बार कर दिया जाता। इस तरह से आप किसी भी प्लेयर को तैयार नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स की लड़ाई मैदान पर सिर्फ विपक्षी टीम से नहीं होती बल्कि उन्हें मानसिक तौर पर लड़ना होता है क्योंकि उनमें टीम से बाहर होने का डर साफतौर पर देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मुकाबले में कभी नहीं हुआ ये कारनामा, क्या इस बार रचा जाएगा इतिहास