
सीएम मोहन यादव
रतलामः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को रतलाम में एसपी को जमकर फटकार लगाई। सीएम मोहन यादव ने यहां तक कह दिया कि एसपी साहब…अगर भीड़ नहीं संभल रही है तो छोड़ो…मैं ही संभालूं क्या…। यहां आपके रहने का मतलब ही क्या है। सीएम का गुस्सा देखकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी दंग रह गए और भीड़ को हटाने लगे।
रतलाम के एसपी पर भड़के सीएम मोहन यादव
दरअसल, मोहन यादव शुक्रवार को रतलाम में बाढ़ और बारिश से बर्बाद फसलों को जायजा लेने किसानों के बीच पहुंचे थे। खेत में पहुंचकर किसानों से बातचीत के दौरान सैलाना में काफी भीड़ जुट गई। भीड़ को कंट्रोल न कर पाने की वजह से सीएम का गुस्सा जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पर फूट पड़ा। फटकार लागते हुए कहा कि “मतलब क्या रह गया SP साहब आपका अगर नहीं बन रहा तो मैं ही कर लूं क्या, आपसे नहीं बन रहा तो छोड़ो फिर, हटाओ न फिर जितना बोला है”।
निरीक्षण के दौरान एक गरीब किसान ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि धोखाधड़ी करने वालों पर 420 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।
यहां देखें वीडियो
किसानों की समस्याएं सुनें अधिकारी
दरअसल किसानों से बातचीत के समय बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के सामने पहुंच गए थे। जिससे बातचीत में दिक्कतें आ रही थीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
रतलाम में बाढ़ से फसलें बर्बाद
बता दें कि अभी हाल में ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई थी। रतलाम में नदियों का जलस्तर बढ़ने से खेत, मंदिर, रेलवे प्लेटफॉर्म और रिहायशी कॉलोनियां जलमग्न हो गई थी। रतलाम में जनता कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी और जवाहर नगर सहित रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया, जिससे घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पलसोड़ा गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया था।