Video: राहुल गांधी और योगी के मंत्री के बीच जमकर हुई बहस, जानें मीटिंग में क्यों भड़क गए दिनेश प्रताप सिंह


Rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच बहस

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। यह बहस राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के बीच हुई। राहुल 10 और 11 सितंबर दो दिन के रायबरेली दौरे पर थे। इस दौरान उनकी योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ बहस हो गई थी। इसका वीडियो सामने आया है।

रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग चल रही थी। राहुल गांधी के ठीक बगल में यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बैठे थे, तभी दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि मीटिंग मैं चेयर कर रहा हूं। अगर आपको कुछ कहना है तो पहले पूछिए फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा। इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भड़क गए और दोनों के बीच बहस शुरु हो गई। 

अमेठी के सांसद भी रहे मौजूद

मीटिंग में अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद थे, जो राहुल गांधी के साथ दिनेश प्रताप सिंह के साथ बहस करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक बैठक में दिशा के कार्य क्षेत्र को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान राहुल गांधी ने एक मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे पहले से पूछना चाहिए था। इसी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आपत्ति जताई और कहा कि आप अध्यक्ष जरूर हैं, लेकिन मैं आपकी हर बात मानने के लिए बाध्य नहीं हूं। आप तो खुद स्पीकर की बात भी नहीं मानते। देखते ही देखते दोनों नेताओं के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो गई। बैठक में मौजूद अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी हैरान रह गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

(रायबरेली से डीएम सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बलात्कार के आरोपी ने की हिरासत से भागने की कोशिश, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल

गाजीपुरः पुलिस लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड; 6 लाइन हाजिर

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *