‘आप की अदालत’ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से दिया जवाब, जानें क्या कहा


Aap Ki Adalat : भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर क्रिकेटर मोहम्मद शमी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में एक साधारण परिवार में जन्मे मोहम्मद शमी को उनकी तेज गति, स्विंग और रिवर्स स्विंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अपने शानदार प्रदर्शन से शमी ने टीम इंडिया को कई बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। आज मोहम्मद शमी देश के लोकप्रिय टीवी शो आप की अदालत में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

  • जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि वो अपनी अलग ही दुनिया में रहते हैं तो उन्होंने बेबाकी से कहा-ऐसा नहीं है।


     

  • किसी ने दुबई में घर बनाया किसी ने लंदन में घर बनाया  और शमी ने अमरोहा में घर बनाया, शमी ने कहा-मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं, हंसते हुए अपने घर से ज्यादा लगाव है। जहां आपने बचपन गुजारा है वो जगह अहम होता है।

     
  • मैंने बैटिंग भी की है, लेकिन जब बॉलिंग करने लगा तो अब बॉलिंग करनी है।

     
  • उत्तर प्रदेश की टीम में चांस नहीं मिला, शमी बोले-यहां शायद नहीं कर पाया तो कोलकाता मूव कर गया और वहीं से शुरू किया। मैं जब वहां गया तो वहां मेरा कोई जाानने वाला भी नहीं था। भाषा की भी दिक्कत थी। 

     
  • पैसे कब मिलना शुरू हुआ, हंसते हुए जवाब दिया कि, एक क्लब में कुछ नहीं हुआ, दूसरे क्लब में गया लेकिन पैसे की कोई बात नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद पहली बार 20 हजार रुपये मिले। पैसे मम्मी के हाथ में दिए लेकिन अम्मी ने एक पैसा भी नहीं लिया, सभी मुझे दे दिए।

     
  • पहली बार जब सचिन पा जी ने कंधे पर हाथ रखा तो मैं सबकुछ भूल गया था।

     
  • पहली बार वर्ल्ड कप में जब मौका मिला तब मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। ईश्वर पर भरोसा रखिए जब वक्त आएगा तभी सफलता मिलेगी। शुक्रगुजार हूं उस ऊपर वाले की, उसने दिया तो छप्पर फाड़ के दिया।

     
  • परेशानी में जब भी फंसो तो इग्नोर कर दिया करो और दूसरों के सक्सेस को भी एंज्वॉय करिए।

     
  • सबका अपना अपना स्टाइल होता है, रोहित है मार मार के बॉल फाड़ देता है। रोहित एक अलग टोन में बात करता है।

     
  • जब आपको मुखिया बनाया जाता है तो आपको धैर्यवान बनना होगा। धोनी गेम को सोचने की पावर बेहतरीन है, उनमें धैर्य बहुत है। वो मैनेज बहुत अच्छे से करते हैं।

     
  • मैं सिर्फ नॉन वेज ही नहीं खाता, जैसा लोग बोलते हैं, मैं वेज भी खाता हूं। 

     
  • शमी से बात मनवानी हो तो चिकेन मटन खिला दो, इस सवाल के जवाब पर शमी ने कहा, हां मुझे पसंद है।

     
  • मैं अंग्रेजी जहां नहीं बोल पाता हूं, नहीं बोलता, पाकिस्तानियों की तरह प्रयोग नहीं करते कि हंसी के पात्र बन जाएं।

     
  • इशांत शर्मा के साथ जो बॉन्डिंग है, जो प्यार है वो हमेशा रहेगी। मैं जैसा हूं वैसा ही रहना चाहता हूं, चेंज नहीं होना चाहता।

     
  • बढ़िया खाना और बढ़िया सोना मिल जाए तो और क्या चाहिए, आपको।

     
  • तीन बार सोचा आत्महत्या कर लूं, लेकिन फिर सोचा जिस चीज ने मुझे शोहरत दी, मुझे ऊंचाई पर पहुंचाया, उसे कैसे छोड़ दूं। इस ख्याल को दिमाग से हटा देता था।

     
  • शमी ने कहा-बस एक बार और वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *