
चीफ ऑफ वॉर का एक सीन।
ओटीटी पर एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देखते ही दर्शकों का दिन बन जाता है। कॉमेडी से लेकर एक्शन, थ्रिलर हर जॉनर का कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, जिसके चलते दर्शक एंटरटेनमेंट के लिए अब सिनेमाघरों पर निर्भर नहीं हैं। ओटीटी पर कई ऐतिहासिक सीरीज भी मौजूद हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब ऐतिहासिक नाटकों के क्षेत्र में एक और नई सीरीज ने दस्तक दी है, जो हवाई के इतिहास के एक महत्वपूर्ण युग को दिखाती है। ये सीरीज इन दिनों ओटीटी पर खूब पसंद की जा रही है, जिसके चलते ये टॉप ट्रेंडिग में भी शुमार हो गई है।
ओटीटी पर छाई है ये सीरीज
इस सीरीज में नेतृत्व, वफादारी और कल्चरल पहचान की जटिलताओं में गहराई से उतरती है और यही इसकी खासियत है जो दर्शक इसकी ओर खींचे चले जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जेसन मोमोआ की नई सीरीज ‘चीफ ऑफ वॉर’ की, जो Apple TV+ पर प्रीमियर होने के बाद से ही धूम मचा रही है। ये सीरीज हवाई द्वीपों के एकीकरण की एक रोमांचक कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हवाई को खतरे से बचाने के लिए तमाम लोग एक साथ आ जाते हैं।
क्या है सीरीज की कहानी?
ये सीरीज 1 अगस्त 2025 को एप्पल टीवी प्लस पर प्रीमियर हुई थी, जिसमें जेसन मोमोआ काइआना की भूमिका में हैं, जो एक दुर्जेय योद्धा है। कई सालों तक विदेश में रहने के बाद काइआना जब स्वदेश लौटता है तो खुद को राजा कामेहामेहा के शासन में खुद को उलझा हुआ पाता है, जहां पूरा द्वीप आंतरिक संघर्ष है और बाहरी खतरों से घिरा है। सीरीज में ज्यादातर पॉलिनेशियन कलाकार हैं और डायलॉग भी ज्यादातर हवाईन भाषा में ही हैं। हालांकि, बाद के एपिसोड में धीरे-धीरे अंग्रेजी का इस्तेमाल किया गया है।
विवादों से भी घिरी है सीरीज
“चीफ ऑफ वॉर” को जहां एक तरफ सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व के लिए सराहा गया है, वहीं ये विवादों से भी घिरी है। दरअसल, इस सीरीज की शूटिंग के दौरान हवाई में काइमू किसान बाजार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिसके चलते स्थानीय विक्रेताओं को काम में रुकावट का सामना करना पड़ा और सीरीज के मेकर्स और कलाकारों की जमकर आलोचना हुई।
ये भी पढ़ेंः
