दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘मिराई’ का जादू! तेजा सज्जा की फिल्म ने दूसरे दिन की इतनी कमाई


mirai- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TEJASAJJA123
तेजा सज्जा और मनोज मंचू

तेजा सज्जा, मनोज मांचू, श्रिया सरन और जयराम की नई तेलुगु सुपरनैचुरल फिल्म ‘मिराई’ 12 सितंबर को रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने तेजा सज्जा की पिछली हिट फिल्म ‘हनुमान’ का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ दिया। दर्शकों को यह फिल्म हर भाषा में पसंद आ रही है। पहले ही दिन फिल्म ने ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन दूसरे दिन कुछ नई चुनौतियां सामने आ गईं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से फिल्म ने दूसरे दिन इतनी कमाई की कि अब ‘महावतार नरसिम्हा’ भी खतरे में हैं। बॉक्स ऑफिस पर ताजा अपडेट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन ही पहले दिन के आंकड़े को पार कर लिया है।

मिराई के दूसरे दिन की कमाई

निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी की माइथोलॉजिकल फैंटेसी ‘मिराई’ ने Sacnilk के अनुसार, मिराई ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 13.50 करोड़ की कमाई की। कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला था क्योंकि पहले दिन की कमाई 13 करोड़ थी। ‘मिराई’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 26.50 करोड़ हो गया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब देखना होगा कि ‘मिराई’ रविवार को कैसा प्रदर्शन करती है और क्या यह गति बरकरार रख पाती है।

मिराई ने महावतार नरसिम्हा को छोड़ा पीछे

Sacnilk के अनुसार, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले चार दिनों में कुल 21.85 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, मिराई ने दूसरे दिन ही उतनी कमाई कर ली जितनी महावतार नरसिम्हा ने पहले चार दिनों में की थी। फिल्म ने रिलीज होते इस साल की सुपरहिट मूवी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मिराई का बजट और स्टार कास्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ‘मिराई’ 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इसमें तेजा सज्जा के अलावा जगपति बाबू ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा मनोज मांचू और रितिका नायक भी हैं। ‘मिराई’ की कथा एक काल्पनिक दुनिया में रची गई है, लेकिन इसकी जड़ें भारत की समृद्ध पौराणिक परंपरा में गहराई से धंसी हुई हैं। इसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत किया है।

ये भी पढ़ें-

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *