
महिमा चौधरी
परदेस, धड़कन, दीवाने और खिलाड़ी 420 जैसे कई फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 52 साल की हो चुकीं महिमा ने अपने करियर में 42 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 90 के दशक की टॉप हीरोइन्स की लिस्ट में शामिल रही हैं। लाजवाब खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के बाद भी महिमा अपनी पूरी जिंदगी सच्चे प्यार को तरसती रहीं। जिससे प्यार किया उसी ने चीट किया और बिना शादी के ही प्रग्नेंट हो गई थीं। दूसरी बार प्यार किया लेकिन उसका भी दुखद अंत हुआ। आखिर में सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिंदगी गुजारी। साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी मात दे चुकी हैं।
पहले ही प्यार से मिला धोखा
साल 2000 में महिमा को दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस से प्यार हो गया था, जो उस समय अपने करियर के चरम पर थे। जब महिमा एक संभावित साथी की तलाश में थीं, तब लिएंडर पेस सच्चे प्यार की तलाश में थे। बस यूं ही, दोनों की मुलाकात शुरू हो गई। एक प्यारी सी प्रेमिका की तरह, जब भी लिएंडर पेस खेलते, वह कोर्ट पर मौजूद रहती थी। लगभग तीन साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। अचानक 2003 में अफवाहें फैलने लगीं कि इस खिलाड़ी का मशहूर मॉडल रिया पिल्लई के साथ अफेयर चल रहा है, जो उस समय संजय दत्त की पत्नी थीं। फिर जाहिर है कि एक दिन महिमा ने लिएंडर को रिया से कॉल पर बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे पहले एक इंटरव्यू में, महिमा ने कहा था कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ा सकतीं और सीधे लिएंडर के पास गईं और रिश्ता खत्म कर लिया।
बॉबी मुखर्जी से की थी शादी
कई वर्षों बाद 2006 में महिमा की मुलाकात बॉबी मुखर्जी नाम के एक लड़के से हुई, जो कोलकाता का एक आर्किटेक्ट था और उसके भाई का बहुत करीबी दोस्त था, यही वजह थी कि वे अक्सर सामाजिक समारोहों में एक-दूसरे से टकरा जाते थे। बॉबी का तलाक हो चुका था और वे दूसरी शादी के बारे में सोच रहे थे। बॉबी और महिमा के बीच प्यार पनपा और 19 मार्च, 2006 को लास वेगास के एक होटल में उनकी शादी हो गई। उनकी शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई थी। और बाद में 23 मार्च, 2006 को उन्होंने बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर ली। उन्होंने तब ही खुलकर अपनी बात रखी जब मीडिया ने उनका बेबी बंप देखा। तब उनके पास बॉबी के साथ अपनी गुपचुप शादी के बारे में बात करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेत्री शायद बिना शादी के गर्भवती हो गई थीं, इसीलिए उन्होंने चुपचाप शादी कर ली और अचानक अपनी गर्भावस्था की घोषणा कर दी। महिमा ने साल 2007 में एक बेटी को जन्म दिया। 2007 तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बॉबी और उनकी पूर्व पत्नी के बीच कानूनी लड़ाई के चलते उनकी शादी टूटने की खबरें आने लगीं। हर गुजरते दिन के साथ इस जोड़े के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही थीं और आखिरकार, 2013 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद से महिमा सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिंदगी जीती हैं।
कैंसर को दे चुकी हैं मात
महिमा चौधरी अपनी जिंदगी में हर मुसीबत का हिम्मत से सामना करना जानती हैं और कैंसर को भी मात दे चुकी हैं। साल 2022 में महिमा को स्तन कैंसर का पता चला और उसका सफलतापूर्वक इलाज हुआ। उन्होंने अनुपम खेर के साथ एक वीडियो में अपने निदान की जानकारी सार्वजनिक की, जिन्होंने उन्हें एक फिल्म में भूमिका के लिए संपर्क किया था और बताया कि वह कुछ समय से कैंसर मुक्त हैं।
