बांग्लादेश के ओपनर्स ने कटाई नाक, T20I में पहली बार टीम को देखना पड़ा ऐसा दिन


BAN vs SL- India TV Hindi
Image Source : AP
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

एशिया कप 2025 का पांचवां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का करने का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। बोर्ड पर एक भी रन लगाए बिना ही टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही टीम के नाम एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया। बांग्लादेशी टीम को पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा खराब दिन देखना पड़ा है।

बांग्लादेश के ओपनर्स ने किया निराश

दरअसल टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हों। इससे पहले टीम के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था। वहीं श्रीलंका के गेंदबाजों ने यह कारनामा तीसरी बार किया है। इससे पहले श्रीलंका के गेंदबाजों ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।

सातवीं बार T20I क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा

इसके साथ ही श्रीलंका के गेंदबाजों ने इस मैच में एक और बड़ा कारनामा किया है। उनके गेंदबाजों ने इस मैच में पहले दोनों ओवर मेडन फेंके। T20I में ऐसा सातवीं बार हुआ है जब किसी टीम के गेंदबाज ने मैच के शुरुआती दोनों ओवर्स मेडन फेंके हों। वहीं फुल मेंबर्स टीम की बात करें तो ऐसा तीसरी बार हुआ है, इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ और 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने यूएई के खिलाफ शुरुआती दोनों ओवर मेडन फेंके थे।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया है। बिना कोई रन बनाए टीम के टॉप-2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन वह उसमें अधिक कामयाब नहीं हो सके। 53 के स्कोर पर आधी बांग्लादेशी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान लिटन दास ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनके अलावा तौहीद हृदोय 8 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

BAN vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? कप्तान सलमान इन प्लेयर्स को दे सकते हैं जगह

IND-W vs AUS-W: कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच, कब और कहां देख पाएंगे Live Streaming

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *