
सांकेतिक तस्वीर
रांचीः उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने झारखंड के पलामू जिले में हाथी चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, रांची से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जा रही मादा हाथी अपने महावत के साथ पलामू में कथित तौर पर चोरी हो गई। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना प्रभारी ने कहा कि पलामू के जोरकट इलाके से हाथी और महावत के लापता होने की सूचना मिली थी। जानवर का कोई सुराग न मिलने पर, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई और हाथी का लाइसेंस नंबर भी जमा कराया। मेदिनीनगर के वन प्रभागीय अधिकारी (डीएफओ) सत्यम कुमार ने बताया कि पलामू में चारे की कमी का सामना करने के बाद मालिक हाथी को रांची ले आया। उन्होंने कहा कि फिर उन्होंने इसे पलामू में एक महावत को सौंप दिया। इसके बाद महावत हाथी के साथ लापता हो गया। अधिक जानकारी के लिए वन रेंज अधिकारी को सदर पुलिस स्टेशन भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाथी ने कुचलकर युवक को मार डाला
झारखंड के लोहरदगा जिले में एक जंगली हाथी ने 21 वर्षीय एक युवक को कुचलकर मार डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिले के कैरो नया टोली निवासी इरफान अंसारी माहवारी से घर लौट रहा था। तभी एक हाथी उसकी ओर दौड़ता हुआ आया। एक अधिकारी ने बताया कि इरफान ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ क्योंकि हाथी ने उसे पकड़ लिया और कैरो थाना क्षेत्र के चुनागड़ा के पास उसे कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अंसारी को पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।