
वैष्णो देवी मंदिर
14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रा अगला आदेश जारी होने तक स्थगित रहेगी। अगस्त के महीने में भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था। ऐसे में श्रद्धालु पहाड़ पर फंस गए थे। उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसके बाद यात्रा बंद कर दी गई थी। इसे 14 सितंबर को शुरू होना था, लेकिन दोबारा भारी बारिश शुरू होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक्स पर लिखा, “जय माता दी! भवन और ट्रैक पर लगातार हो रही बारिश के कारण, 14 सितंबर से शुरू होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। भक्तों से अनुरोध है कि वे जम्मू कश्मीर एलजी और जम्मू कश्मीर के पीआर आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए अपडेट रहें।”
26 अगस्त को हुआ था हादसा
माता वैष्णो देवी यात्रा 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद स्थगित कर दी गई थी, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद यात्रा बंद कर दी गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक्स पर बताय ाथा कि 19 दिन तक बंद रहने के बाद 14 सितंबर से यात्रा दोबारा शुरू होगी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने इसमें कहा कि खराब मौसम की स्थिति और मंदिर तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी निलंबन आवश्यक था। इसी के साथ बोर्ड ने कहा था कि मौसम साफ रहने पर ही यात्रा जारी रहेगी। अब मौसम खराब होने के चलते इसे रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर के रामबन में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
