8 एपिसोड वाली क्राइम-थ्रिलर, जिसका हर सीन है सस्पेंस से लबरेज, कहानी देख झन्ना उठेगा दिमाग


web series- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ JIOHOTSTAR
द ट्रायल

शानदार स्टारकास्ट के साथ अगर कहानी दमदार हो तो फिर आप कभी भी बोर नहीं हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इस हफ्ते कोई धांसू सस्पेंस से भरपूर क्राइम-थ्रिलर देखने का मन है तो आप जिओ हॉटस्टार पर 2023 में आई ये सीरीज अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं जो आपको सीट से उठने नहीं देंगी। हम आपको जिस सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम ‘द ट्रायल’ है। इस जबरदस्त क्राइम-थ्रिलर का दूसरा सीजन भी आने वाला है। इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया था। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

2023 की धांसू सीरीज

काजोल एक बार फिर कोर्ट रूम ड्रामा ‘द ट्रायल’ के सीजन 2 के साथ ओटीटी पर कमबैक कर रही हैं, जिसका पहला सीजन सस्पेंस , एक्शन और ड्रामा भरपूर था। अब ओटीटी पर इसके दूसरे सीजन की रिलीज से पहले ही एक बार फिर ‘द ट्रायल’ ट्रेंड करने लगी है। उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित, ‘द ट्रायल’ एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में हैं। पिछले सीजन की तरह काजोल दूसरे पार्ट में भी नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाएंगी जो एक वकील है।

कहां देखें ये सीरीज

जहां एक तरफ ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन में इस बार नोयोनिका को ज्यादा कॉम्पलिकेटेड मामलों का सामना करना होगा तो वहीं, नई कहानी भी देखने को मिलेगी। आप इसे जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं और कमाल की बात यह है कि इसका दूसरा सीजन भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा। द ट्रायल सीजन 2 19 सितंबर, 2025 को जियो हॉटस्टार पर डिजिटल स्क्रीन के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, इसे ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को एक एक्टिव सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत होगी।

क्या है द ट्रायल कहानी?

वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ एक भारतीय लीगल ड्रामा है जो अमेरिकी सीरीज ‘द गुड वाइफ’ पर आधारित है। यह कहानी न्योनिका सेनगुप्ता (काजोल) के बारे में है, जिसने पति के एक यौन और भ्रष्टाचार कांड में फंसकर जेल जाने के बाद अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए 13 साल बाद वकालत फिर से शुरू की। पत्नी के रूप में वह अदालत में अपनी दुख से भरी हुई जिंदगी को फिर से खुशहाल बनाने के लिए अपने परिवार का बचाव करती है और कानूनी लड़ाई लड़ती है।

ये भी पढ़ें-

झन्नाटेदार क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग, वो सस्पेंस थ्रिलर जिसने बजट से 25 गुना ज्यादा की कमाई, IMDb पर मिली धांसू रेटिंग

514 करोड़ी ‘कुली’ ओटीटी पर हुई रिलीज, लेकिन हिंदी दर्शकों के हाथ लगी निराशा, वजह जानकर लगेगा झटका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *