Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर ‘बैड टच’ का आरोप लगाना नेहल चुडासमा को पड़ा भारी, फराह खान ने खोया आपा


Farah Khan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR
नेहल चुडासमा और फराह खान

बिग बॉस 19‘ के इस वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह फराह खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की और उनकी जमकर क्लास लगाई थी। 13 सितंबर को फराह ने घरवालों को उनके बुरे बर्ताव के बारे में बताया और फिर उन्हें चेतावनी भी दी। फराह ने सिंगर अमाल मलिक पर नेहल चुडासमा के आरोपों को लेकर उनसे सीधा सवाल किया।

फराह खान ने नेहल की लगाई क्लास

एक टास्क के दौरान नेहल ने दावा किया कि अमाल ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह उनके इरादों पर सवाल नहीं उठा रही थीं, लेकिन नेहल ने कहा कि उस समय उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया था। इस पर फराह ने कहा, ‘जहाँ नेहल को बोलना चाहिए था, वह चुप खड़ी थीं और जहां उन्हें नहीं बोलना चाहिए था… वह बोल रही थीं। वह जो कर रही हैं, वह नारीवाद को 100 साल पीछे ले जा रहा है।’

विवादों पर नेहल की टीम ने दी सफाई

अमाल मलिक पर आरोप लगाने के बाद नेहल चुडासमा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया, जिसके बाद नेहल की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी सफाई दी। इसमें लिखा था, ‘जब अमाल माफी मांगने के लिए आगे आए, तो नेहल के शब्द हमेशा यही थे मुझे तुमसे दिक्कत नहीं है।’ वह उसे यह बताना चाहती थी कि उसकी प्रतिक्रिया एक व्यक्ति के रूप में उसके बारे में नहीं, बल्कि अतीत के उस दर्दनाक आघात की गूंज थी, जिससे वह अभी भी उबर नहीं पाई हैं।’

वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स का हुआ फायदा

‘बिग बॉस 19’ पहले ही दिन से धमाकेदार और हाई-वोल्टेज ड्रामा के साथ पर्दे पर धूम मचा रहा और तब से लोगों के बीच चर्चा में है। इस सीजन की बोल्ड थीम घरवालों की सरकार है। इसमें सत्ता प्रतियोगियों के हाथों में सौंप गई है। आज के एपिसोड की सबसे खास बात यह थी कि कोई भी कंटेंटेस्ट शो से बेघर नहीं हुआ और ये खुशखबरी फराह खान ने खुद वीकेंड का वार के दौरान घरवालों को दी।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: आवेज दरबार को पसंद करती है तान्या मित्तल, सुन नगमा मिराजकर हुई आग बबूला, लगा दी क्लास

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर लगाया आरोप, सपोर्ट में उतारे अरमान मलिक, एक ट्वीट से मचा दी हलचल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *