
बच्ची के ऊपर से गुजर गई वैन।
सूरत: शहर के जहांगीरपुरा इलाके में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 साल की एक बच्ची अचानक स्कूल वैन के आगे आ गई। इसी दौरान वैन चल पड़ी, जिससे वैन के आगे ओर पीछे के पहिए बच्ची के ऊपर से गुजर गए। हालांकि इस घटना में बच्ची बाल-बाल बच गई और उसे मामूली चोट आई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद सोसाइटी में रह रहे सभी लोग हैरान रह गए।
बच्ची के ऊपर से गुजर गई वैन
घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बच्ची चलते-चलते अचानक स्कूल वैन के आगे आ गई। इस दौरान वैन चालक का ध्यान बच्ची पर नहीं गया और वैन के पीछे ओर आगे के पहिए बच्ची के ऊपर से गुजर गए। ये भयावह दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि कुदरत के करिश्मे की वजह से वैन के पहिए बच्ची के शरीर के ऊपर से गुजर गए, लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं नहीं आई।
सामने आया सीसीटीवी फुटेज
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो स्कूल वैन सोसाइटी में खड़ी हैं। एक महिला अपनी बच्ची को स्कूल वैन में बैठा रही है। इसी बीच तीन साल की बच्ची अचानक अपने घर से बाहर निकलती है, उसी समय स्कूल वैन आगे बढ़ती है। बच्ची इस दौरान वैन के टायर के नीचे वह आ जाती है। यह घटना देखकर वहां मौजूद लोग दौड़कर आते हैं, और बच्ची को स्कूल वैन के नीचे से बाहर खींच लेते हैं। इस बीच बच्ची की मां भी वहां पहुंच जाती है। बच्ची के पैर में चोट लगी है, हालांकि वह चमत्कारिक रूप से बच जाती है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने सभी की सांसे रोक रोक दी। (इनपुट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-
CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सामने आया घटना का Exclusive Video
पुणे में मस्जिद के नीचे मिली सुरंग, हिंदू संगठनों ने मंदिर होने का किया दावा, भारी पुलिस बल तैनात
