
सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा
Suryakumar Yadav-Salman Ali Agha: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान दोनों ही कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जो प्लेयर्स ने अपनी-अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में खेले थे। वही इस मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा जब टॉस के लिए आए, तो दोनों ही कप्तानों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। वहीं दोनों कप्तानों ने हाथ भी नहीं मिलाया। कप्तान सूर्या ने विरोधी टीम के कप्तान सलमान अली को पूरी तरह से इग्नोर किया है।
भारत ने यूएई को दी थी शिकस्त
टी20 एशिया कप 2025 के लिए दोनों ही टीमें अपने-अपने शुरुआती मुकाबले जीत चुकी हैं। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में यूएई की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी थी। तब भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दमदार खेल दिखाया था और सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे। वहीं पाकिस्तानी टीम ने जारी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हरा दिया था। ऐसे में दोनों टीमों के ही हौसले बुलंद हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं सिर्फ 3 में पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करने में सफल हो पाई है। ऐसे में T20I क्रिकेट में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें:
अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं मिला मौका, कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI