‘हम सनातनी हैं…’ दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के बाद बोले पिता, जानें क्यों मचा है बवाल?


Disha Patani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@DISHAPATANI
दिशा पटानी

बॉलीवुड हीरोइन दिशा पटानी अपने बरेली स्थित घर के बाहर गोलीबारी के बाद सुर्खियों में आ गईं। बाद में खुशबू पटानी की एक टिप्पणी को आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से जोड़कर देखा गया। अब दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी ने अपनी बेटी का बचाव किया है और कहा है कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया। एएनआई से बातचीत में, जगदीश ने कहा, ‘खुशबू (अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन) को गलत तरीके से पेश किया गया। उनका नाम प्रेमानंद जी महाराज के मामले में घसीटा गया। हम सनातनी हैं और साधु-संतों का सम्मान करते हैं। अगर कोई उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रहा है, तो यह हमें नीचा दिखाने की साजिश है।’ 

घर के बाहर हुई थी हवाई फायरिंग

अधिकारियों ने बताया कि कई राउंड फायरिंग हुई, सुबह लगभग 4:30 बजे दो राउंड हवाई फायरिंग की सूचना मिली। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इस बीच, ढेलाणा बंधुओं, वीरेंद्र और महेंद्र ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में, दोनों ने फिल्म उद्योग को चेतावनी जारी की। संदेश में लिखा है, ‘मैं, वीरेंद्र चरण, महेंद्र सरन (डेलाना), भाई, आज खुशबू पटानी/दिशा पटानी (बॉलीवुड अभिनेत्री) के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश) पर जो फायरिंग हुई, वो हमने करवाई है। उन्होंने हमारे पूज्य संतों (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया है। उन्होंने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये तो बस एक ट्रेलर था। अगली बार अगर उन्होंने या किसी और ने हमारे धर्म का अनादर किया, तो उनके घर में कोई भी जिंदा नहीं बचेगा।’

अनिरुद्धाचार्य के कमेंट पर बरसीं थीं खुशबू

पूर्व सैन्य अधिकारी खुशबू पटानी ने हाल ही में धार्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज की लिव-इन रिलेशनशिप पर की गई टिप्पणी पर उनकी कड़ी आलोचना की, लेकिन कई लोगों ने उनकी बात को गलत समझा और मान लिया कि वह प्रेमानंद जी महाराज के युवाओं के कई रिश्ते रखने वाले बयान पर सवाल उठा रही थीं। इस गलतफहमी के लिए ट्रोल होने के बाद, उन्होंने एक आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया और धमकी दी कि अगर ट्रोलिंग जारी रही तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी। खुशबू पटानी ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मेरे खिलाफ फर्जी खबर! मुझे बदनाम करने का जानबूझकर प्रयास!’ और कहा, ‘मेरे खिलाफ जानबूझकर फर्जी खबरें फैलाने वाले सभी खातों पर देश के कानून के तहत मेरे द्वारा मुकदमा दायर किया जाएगा। हम आईपीसी 499 और 500 के तहत मानहानि, आईपीसी 465 और 469 के तहत जालसाजी और हेरफेर, आईपीसी 505 (1) (बी) के तहत फर्जी खबर या भ्रामक सामग्री फैलाने, एक महिला की विनम्रता को ठेस पहुंचाने, साइबर अपराध और आईटी एक्ट 66, 66 डी, 67 के तहत मुझे ऑनलाइन उत्पीड़न के तहत आपके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *