
हार्दिक पांड्या
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला इस वक्त दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला अभी तक गलत साबित होता हुआ दिख रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर की पहली लीगल गेंद पर सैम अयूब का विकेट लिया और अब उनका नाम इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है।
अर्शदीप सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हार्दिक पांड्या
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पांड्या पहला ओवर डाल रहे थे। पारी की पहली गेंद लेग साइड की तरफ गई और अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया। वह गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या किसी भी T20I मैच में पारी की पहली लीगल बॉल पर विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा अर्शदीप सिंह ने किया था। अर्शदीप सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ मैच में पारी की पहली गेंद पर शायन जहांगीर को आउट किया था।
लगातार दो मैचों में फेल हुए सैम अयूब
सैम अयूब की बात करें तो यह उनके लिए लगातार दूसरा गोल्डन डक है। इससे पहले ओमान के खिलाफ मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हुए थे। उस मैच में शाह फैजल ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया था।
IND vs PAK: मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में नहीं किया कोई बदलाव
इस मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने मुकाबले के लिए प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग XI में हैरिस रऊफ को शामिल नहीं किया है। अब देखना ये होगा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कितना बड़ा टारगेट रखती है। सैम अयूब के बाद इस मैच में मोहम्मद हैरिस कुछ खास कमाल बल्ले से नहीं दिखा पाए और 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
IND vs PAK: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
यह भी पढ़ें
India vs Pakistan Cricket Score: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका