
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एक जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दरांग जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरा असम का पहला दौरा था। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।”
खबर अपडेट हो रही है….
ये भी पढ़ें-
Hindi Diwas 2025: जब सिंधु बन गई हिंदू और हमारी ज़बान बन गई ‘हिंदी’, दिलचस्प है किस्सा
VIDEO: “भारत-पाकिस्तान का मैच दिखाया तो होटल तोड़ देंगे”, शिवसेना नेता ने दी धमकी
