कभी रेडियो पर गूंजती थी आवाज, फिर टीवी पर दिखाया दम और आज फिल्मों का स्टार है ये पंजाबी पुत्तर


  • बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद खुद को साबित किया और अपने दम पर अपनी पहचान हासिल की। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं आयुष्मान खुराना, जो आज यानी 14 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने एक रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और सिंगर बन चुके हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद खुद को साबित किया और अपने दम पर अपनी पहचान हासिल की। इन्हीं कलाकारों में से एक हैं आयुष्मान खुराना, जो आज यानी 14 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने एक रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और सिंगर बन चुके हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

  • आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में पी. खुराना के घर हुआ, वह एक पंजाबी खत्री परिवार से ताल्लुक रखते हैं। स्कूलिंग के बाद आयुष्मान ने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर पत्रकारिता की पढ़ाई की और फिर रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन वह हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे, इसी चाह के साथ वह आगे बढ़ते गए।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में पी. खुराना के घर हुआ, वह एक पंजाबी खत्री परिवार से ताल्लुक रखते हैं। स्कूलिंग के बाद आयुष्मान ने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर पत्रकारिता की पढ़ाई की और फिर रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन वह हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे, इसी चाह के साथ वह आगे बढ़ते गए।

  • आयुष्मान खुराना के लिए किस्मत के दरवाजे तब खुले जब उन्होंने 2004 में एमटीवी रोडीज के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया और इस सीजन के विनर बनकर देश और दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। इसके बाद उन्होंने वीडियो जॉकी बनकर एमटीवी के कई शो होस्ट किए, जिनमें 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'म्यूजिक का महामुकाबला' जैसे शो भी शामिल हैं।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    आयुष्मान खुराना के लिए किस्मत के दरवाजे तब खुले जब उन्होंने 2004 में एमटीवी रोडीज के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया और इस सीजन के विनर बनकर देश और दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। इसके बाद उन्होंने वीडियो जॉकी बनकर एमटीवी के कई शो होस्ट किए, जिनमें ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘म्यूजिक का महामुकाबला’ जैसे शो भी शामिल हैं।

  • आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एक लोकप्रिय रेडियो जॉकी (RJ) के तौर पर की थी, जहाँ उन्होंने बिग एफएम (Big FM) पर 'मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान' शो को होस्ट किया और 101.9 पर 'बिग चाय' जैसे शो भी किए. इस रेडियो जॉकी के रूप में मिले अनुभव ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और फिर उन्होंने एमटीवी (वीडियो जॉकी) के रूप में काम किया।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एक लोकप्रिय रेडियो जॉकी (RJ) के तौर पर की थी, जहाँ उन्होंने बिग एफएम (Big FM) पर ‘मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान’ शो को होस्ट किया और 101.9 पर ‘बिग चाय’ जैसे शो भी किए. इस रेडियो जॉकी के रूप में मिले अनुभव ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और फिर उन्होंने एमटीवी (वीडियो जॉकी) के रूप में काम किया।

  • आयुष्मान खुराना ने 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म जहां सफल रही, साथ ही साथ बोल्ड विषय के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिर गई। आयुष्मान की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी, जिसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके साथ यामी गौतम लीड रोल में थीं।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    आयुष्मान खुराना ने 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म जहां सफल रही, साथ ही साथ बोल्ड विषय के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिर गई। आयुष्मान की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ थी, जिसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके साथ यामी गौतम लीड रोल में थीं।

  • आयुष्मान ने विक्की डोनर के साथ ही अन्य और भी जो फिल्में की हैं, वह कहीं ना कहीं ऐसे मुद्दों पर आधारित रही हैं, जिन्हें समाज में टैबू समझा जाता है और उन पर खुलकर बात नहीं की जाती। उन्होंने बड़े पर्दे पर समलैंगिक की भी भूमिका निभाई और 'आर्टिकल 15' जैसे मुद्दे पर भी फिल्म करके सबको चौंका दिया।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    आयुष्मान ने विक्की डोनर के साथ ही अन्य और भी जो फिल्में की हैं, वह कहीं ना कहीं ऐसे मुद्दों पर आधारित रही हैं, जिन्हें समाज में टैबू समझा जाता है और उन पर खुलकर बात नहीं की जाती। उन्होंने बड़े पर्दे पर समलैंगिक की भी भूमिका निभाई और ‘आर्टिकल 15’ जैसे मुद्दे पर भी फिल्म करके सबको चौंका दिया।

  • अपने अभिनय के साथ-साथ आयुष्मान अपनी सिंगिंग से भी दर्शकों के दिल जीतने में सफल रहे हैं। उनके गाए गाने 'इक वारी', 'मिट्टी दी खुशबू', 'साडी गली आजा', 'नज्म नज्म', 'नैन ना जोड़ी' और 'मेरे लिये तुम काफी हो' काफी हिट रहे हैं और फैंस के बीच बेहद पसंद किए जाते हैं।

    Image Source : @ayushmannk/Instagram

    अपने अभिनय के साथ-साथ आयुष्मान अपनी सिंगिंग से भी दर्शकों के दिल जीतने में सफल रहे हैं। उनके गाए गाने ‘इक वारी’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, ‘साडी गली आजा’, ‘नज्म नज्म’, ‘नैन ना जोड़ी’ और ‘मेरे लिये तुम काफी हो’ काफी हिट रहे हैं और फैंस के बीच बेहद पसंद किए जाते हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *