गुजरात: फैक्ट्री में लगी भयावह आग, आसमान में छाया काला धुआं; 2 मजदूरों की मौत


फैक्ट्री में लगी भयानक आग।- India TV Hindi
Image Source : ANI
फैक्ट्री में लगी भयानक आग।

मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार की सुबह पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि आसमान से सिर्फ काला धुआं ही दिखाई दे रहा था। वहीं आग की भयावहता देख कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस बीच दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।

दो मजदूरों की हुई मौत

दरअसल, मेहसाणा जिले में रविवार तड़के एक उर्वरक संयंत्र में आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की जलने से मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। मेहसाणा ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि समित्रा गांव के पास स्थित इस संयंत्र में तड़के करीब 3 बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि संयंत्र में नाइट शिफ्ट में काम कर रहे दो लोगों की जलकर मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

प्लांट में मौजदू थे 6 कर्मी

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। मेहसाणा दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में उन्हें लगभग एक घंटे का समय लगा। आग पर काबू पाने के बाद दो मजदूरों के जले हुए शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि घटना के समय प्लांट में छह मजदूर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष और फूलचंद के रूप में हुई है, जो क्रमशः बिहार और महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है। (इनपुट- पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *