जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, रिंग रोड से नीचे गिरी बेकाबू कार, दो परिवार के 7 लोगों की मौत


Jaipur Car Accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
हादसे का शिकार हुई कार

राजस्थान के जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। हादसा शिवदासपुरा थाना इलाके में प्रहलादपुरा के पास शनिवार देर रात हुआ। पुलिस ने रविवार को बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग हरिद्वार से एक मृतक रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करके लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर रिंग रोड से पानी से भरे एक अंडरपास में गिर गई। इस हादसे में दो परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार देर रात प्रह्लादपुरा के पास शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हुई। तेज रफ्तार कार एक डिवाइडर से टकराई और रिंग रोड से लगभग 16 फीट नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने रविवार को क्षतिग्रस्त वाहन को देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

कार के अंदर मिले सात शव

शिवदासपुरा के एसएचओ सुरेंद्र सैनी ने कहा, “कार में सवार सभी सात लोग अंदर मृत पाए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” मृतकों की पहचान सांगानेर के वाटिका निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, उनके बेटे रुद्र, केकड़ी, अजमेर निवासी रामराज के रिश्तेदार कालूराम, कालूराम की पत्नी सीमा, उनके बेटे रोहित और गजराज के रूप में हुई है।

हरिद्वार से लौटते समय हुआ हादसा

सैनी ने बताया कि ऐसा लगता है कि दुर्घटना शनिवार देर रात हुई। हालांकि, सही समय का पता नहीं चल पाया है। रविवार दोपहर को जब अंडरपास में एक क्षतिग्रस्त कार देखी गई तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद इस घटना का पता चला। पुलिस के अनुसार, टैक्सी चालक रामराज, कालूराम और उनके परिवार के साथ एक मृतक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे। जब वे जयपुर लौट रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें-

राजस्थान के दौसा में तीन अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

Video: पानी की टंकी पर 60 फीट ऊपर चढ़ा सांड, उतारने के लिए मंगाई क्रेन, फिर अपने से उतरकर चला गया

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *