
एक्ट्रेस शालिनी ने कराया था डिवोर्स फोटोशूट।
फिल्म जगत में स्टार्स के बीच रिश्तों के टूटने-बनने का दौर बहुत पुराना है। बहुत से सितारे शादी के पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए तो कई शादी के बाद। हालांकि, अलग होने का समय हमेशा ही मुश्किल रहता है। लेकिन, एक एक्ट्रेस अपने पति से अलग होने की खुशी मनाने को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है। हम बात कर रहे हैं तमिल एक्ट्रेस शालिनी की, जो अपने सीरियल ‘मुल्लुम मलारुम’ के लिए जानी जाती हैं। शालिनी ने 2 साल पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की थीं, जो एक बार फिर वायरल हो रही हैं।
शालिनी का वायरल डिवोर्स फोटोशूट
दरअसल, शालिनी ने अप्रैल 2023 में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो काफी सुर्खियों में रही थीं। इन तस्वीरों में शालिनी ने रेड गाउन पहनकर हाथ में DIVORCE का बैनर लेकर तस्वीरें क्लिक कराई थीं। वहीं एक तस्वीर में वह अपनी वेडिंग फोटो को फाड़ती नजर आई थीं। उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई थीं और काफी चर्चा में रही थीं। अब एक बार फिर शालिनी की ये तस्वीरें सुर्खियों में हैं।
2023 में हुआ था तलाक
टीवी एक्ट्रेस शालिनी ने 2023 में बहुत ही अलग अंदाज में अपना डिवोर्स फोटोशूट कराया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘मेरे पास 99 समस्याएं हैं, लेकिन पति उनमें से एक भी नहीं है।’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट के जरिए इस फोटोशूट के पीछे की वजह का भी खुलासा किया था। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था- “एक तलाकशुदा महिला का उन लोगों के लिए संदेश जो खुद को बेज़ुबान महसूस करते हैं।”
खराब शादी छोड़ना ही ठीक- शालिनी
दरअसल, जब शालिनी ने ये पोस्ट शेयर किया था तब कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया तो कुछ ने आलोचना भी की थी। इसी की ओर इशारा करते हुए अपने पोस्ट में शालिनी ने लिखा था- “एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के हक़दार हैं और कभी भी कम से संतुष्ट नहीं होते, अपनी जिंदगी पर नियंत्रण रखें और अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी बदलाव करें। हालांकि कुछ लोगों ने मेरे फोटोशूट की आलोचना की है, लेकिन मैं समझती हूं कि जब तक कोई मेरे जैसी परिस्थिति में नहीं होगा, वह मेरे द्वारा सामना किए गए संघर्षों और चुनौतियों को पूरी तरह से नहीं समझ पाएगा। मेरी आशा है कि अपनी कहानी साझा करने के माध्यम से, मैं अन्य महिलाओं की मदद कर सकूंगी जो समान परिस्थितियों का सामना कर रही हैं।”
2020 में हुई थी शादी
बता दें, शालिनी 2020 में रियाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय के लिए नहीं टिक सका। एक्ट्रेस ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप भी लगाया था और फिर दोनों ने तलाक का विकल्प चुना। पति से अलग होने के बाद 2023 में शालिनी ने अपना डिवोर्स फोटोशूट कराया, जिसे लेकर वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं।
ये भी पढ़ेंः
इस तारीख को रिलीज होगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म, खुद बताई पूरी डिटेल