
हादसे में वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा धौला कुआं के पास रिंग रोड पर हुआ है। जहां दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक बीएमडब्ल्यू ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मृतक की पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरि नगर का रहने वाला था मृतक अधिकारी
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह के रुप में हुई है। वह दिल्ली के हरि नगर का रहने वाला था। पुलिस ने कहा कि दोपहर में धौला कुआं-दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास ट्रैफिक जाम के बारे में तीन पीसीआर कॉल मिली।
महिला चला रही थी BMW कार
मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम को सड़क पर बीएमडब्ल्यू कार और सड़क के डिवाइडर के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक महिला कार चला रही थी, जब उसने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।
मृतक की पत्नी है गंभीर रुप से घायल
पुलिस ने कहा कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह मोटरसाइकिल चला रहे थे। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाने के बजाय, जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जो दुर्घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर है। मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों बाइक पर सवार थे।
गुरुग्राम के रहने वाले हैं कार चालक
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू चालक और उसके पति को भी चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। कार सवार दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। क्राइम टीम व FSL ने मौके पर जांच की।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की की गई है। पुलिस ने कहा कि घटनाओं के क्रम और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया। (पीटीआई के इनपुट के साथ)