नेपाल: काठमांडू वैली में 30 से ज्यादा पुलिस चौकियां और थाने पूरी तरह जलकर खाक, सफाई में जुटे स्वयंसेवक


Nepal- India TV Hindi
Image Source : PTI
नेपाल में सड़क पर एक वाहन के जले हुए अवशेष।

काठमांडू: नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के बाद से नेपाल की सड़कों पर अब शांति है और हिंसा थम चुकी है। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लेकिन जो हिंसा भड़की थी, उसमें काठमांडू घाटी में 30 से ज्यादा पुलिस चौकियां और थाने पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

सड़कों और मलबे की सफाई कर रहे स्वयंसेवक

मिली जानकारी के मुताबिक, स्वयंसेवक समूह और युवा काठमांडू हिंसाग्रस्त सड़कों और मलबे की सफाई कर रहे हैं।

पुलिस स्टेशन में कंट्रोल रूम स्थापित 

मलबे के बीच पुलिस स्टेशन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मदद के लिए लगातार फोन भी आ रहे हैं। 

पशुपतिनाथ मंदिर खोला गया, आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

आज से पशुपतिनाथ मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। आज संभावनाएं है कि नेपाल में मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

कॉपी अपडेट हो रही है…

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *