
IND vs PAK
एशिया कप 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग कर रही है लेकिन अभी तक उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भले ही इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों लेकिन साहिबजादा फरहान ने इस मैच में बुमराह के खिलाफ दो सिक्स लगाकर एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे। इससे पहले कोई भी पाक बल्लेबाज ऐसा नहीं कार पाया था।
IND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग यहां देखें
बुमराह के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहली बार किया ऐसा
इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले गए थे। लेकिन उन पांच मैचों में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शतक नहीं लगा पाया था। लेकिन इस मैच में साहिबजादा फरहान ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ मैच दो सिक्स लगाए। पहला सिक्स उन्होंने चौथे ओवर की तीसरी गेंद और दूसरा सिक्स उन्होंने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया था।
भुवनेश्वर कुमार से आगे निकले जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान की पारी के पहले छह ओवर में तीन ओवर गेंदबाजी की। वहां उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। दो सिक्स के बावजूद उनका इकॉनमी रेट 6 से नीचे का रहा। मोहम्मद हैरिस के विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर से आगे निकल गए हैं। भुवनेश्वर T20I में 90 विकेट ले चुके हैं। वहीं बुमराह अब तक 91 विकेट झटक चुके हैं।
IND vs PAK: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद