
जीतन राम मांझी
बोधगया: बिहार के बोधगया में अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को सीट शेयरिंग पर कहा कि अगर हमको हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) अधिकृत करता है तो हम जरूर फैसला लेंगे। फैसले में एक ही चीज है कि हम चाहते हैं कि हमारा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर हर हालत में मान्यता प्राप्त कर ले।
उन्होंने कहा, “मान्यता प्राप्त करने के लिए हमको 8 सीट विधानसभा चुनाव में चाहिए। टोटल वोट पोल का 6 % वोट चाहिए। 8 सीट लाने के लिए हमको 20 सीट मिलना चाहिए चूंकि सब सीट जीत जाएंगे वैसा तो है नहीं। अगर 60% स्कोरिंग सीट माना जाएगा तो भी अगर कहा जाएगा तो 15 सीट की बात आती है। तो ऐसे में 8 सीट जीत जाएंगे और दूसरा यह है कि हम भी 100 सीट पर लड़ेंगे।”
उन्होंने कहा, “हर जगह हमारा 10–15 हजार वोटर है। जीतकर 6% वोट ले आएंगे और मान्यता प्राप्त कर लेंगे। चूंकि हमारी पार्टी का 10 वर्ष हो गया है। अब हम निबंधित पार्टी होने पर अपने को अपमानित समझते हैं। इसलिए इस बार करो या मरो का मुद्दा है। विधानसभावार हमारे कार्यकर्ता हैं।”
जीतन राम मांझी ने कहा- पीएम मोदी देश की भलाई के लिए काम कर रहे
मांझी ने कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे प्रलाप कर रहे हैं। भारत की जनता सब समझती है। देश की भलाई के लिए जो पीएम मोदी कर रहे हैं, हम 46 वर्ष से राजनीति कर रहे हैं, किसी पीएम ने इतना काम नहीं किया।”
मांझी ने कहा, “हम एक पैसा भी खर्च नहीं करते हैं। जहां जाते हैं, वहां भीड़ होती है। यह सब चीजों को एनडीए के लोग समझते हैं और यह समझ कर जो जिताऊ पार्टी है, वह अनुमान करेंगे। हमको लगता है कि अच्छा मात्रा में सीट मिलेगी और हम मान्यता प्राप्त पार्टी 2025 में हो जाएंगे, यह हमारा लक्ष्य है।”
राहुल गांधी पर कसा तंज
मांझी ने पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दोगली बात करते हैं। राहुल गांधी वहां गए थे तो क्या पहाड़ उखाड़ लिए थे। पीएम मोदी, वहां गए तो 8000 करोड़ रुपए की सौगात दिए।
मांझी ने कहा कि इतनी बारिश में पीएम मोदी का जब हेलीकॉप्टर नहीं उड़ान भरा तो वह सड़क मार्ग से पहुंचे थे। विकास के लिए जो भी होगा वह करेंगे। अब इनलोगों (विपक्ष) को कुछ मिलता नहीं है तो अनाप शनाप की बात बोलते हैं। यही तो विपक्ष की कमी है। कोई आधारभूत बात बोलें तो हो सकता है लेकिन वह हर जगह तरह तरह की बात बोलते हैं, यह गलत है। ऐसा नहीं बोलना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “भारत की जनता यह सब जानती है कि यह लोग प्रलाप कर रहे हैं। प्रलाप का मतलब जो पागल हो जाता है, ज्यादा बुखार आ जाता है तो जो बोलता है उसका कोई हिसाब नहीं रहता है। उसी प्रकार यह लोग प्रलाप कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी को छोड़कर नरेंद्र मोदी जैसा किसी पीएम ने काम नहीं किया है।” (इनपुट: गया से अजीत)
