भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने जीता वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, खिताबी मैच में पोलैंड की बॉक्सर को दी मात


Jaismine Lamboria- India TV Hindi
Image Source : PTI
जैस्मिन लेंबोरिया

लिवरपूल में चल रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की महिला बॉक्सर खिलाड़ी जैस्मिन लेंबोरिया ने 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। जैस्मिन का फाइनल मैच में सामना पोलैंड की बॉक्सर जूलिया सेरेमेटा से था जिनको उन्होंने मात देने में सफलता हासिल की। भारत के लिए अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये पहला गोल्ड मेडल है। इस मैच के पहले राउंड में जैस्मिन थोड़ा पीछे रह गई थी, लेकिन उसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी करने के साथ मुकाबले को अपने नाम किया।

जैस्मिन ने 4-1 के अंतर से दी पोलैंड की बॉक्सर को मात

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम महिला कैटेगरी जैस्मिन लेंबोरिया की भिड़ंत साल 2024 में हुए पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा से था, ऐसे में जैस्मिन के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला था। ऐसा ही कुछ गोल्ड मेडल मैच के पहले राउंड में देखने को मिला, जिसमें जैस्मिन लेंबोरिया थोड़ा दबाव में दिखाई जरूर दी, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने वापसी करने के साथ इस मैच को स्प्लिट फैसले से अपने नाम किया जिसमें उन्हें 4-1 के अंतर से जीत मिली।

जैस्मिन ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ओलंपिक डॉट कॉम को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं इस एहसास को बयां नहीं कर सकती हूं, मैं वर्ल्ड चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं। पेरिस 2024 में जल्दी बाहर होने के बाद मैंने अपनी तकनीक को शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर बनाया। यह एक साल की लगातार मेहनत का नतीजा है। पेरिस ओलंपिक्स में जैस्मिन लेंबोरिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और जिसमें वह काफी जल्द बाहर हो गई थी।

खबर में अपडेट जारी है

ये भी पढ़ें

एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, खिताब के लिए इस टीम से होगी भिड़ंत

हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग की जोड़ी खिताब से एक जीत दूर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *