
तेजा सज्जा
साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म मिराई बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 2 दिनों में ही 27 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही है। फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और हिट के रास्ते पर है। डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनेनी और अनिल आनंद की ये फिल्म दमदार एक्शन से भरी है और कहानी भी शानदार है। फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज कुमार मचाऊ और ऋतिक नायक अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
2 दिनों में ही किया कमाल
मिराई फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन 13 करोड़ रुपयों की ओपनिंग करने में सफल रही थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 14.5 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। अब 2 दिनों में ही फिल्म ने 27 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म जल्द ही हिट की रेस में शामिल हो सकती है।
आईएमडीबी पर भी मिली अच्छी रेटिंग
बता दें कि तेजा सज्जा की इस फिल्म को न केवल तारीफ मिल रही है बल्कि लोगों को इसकी कहानी खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि इसकी रेटिंग भी कमाल की है और आईएमडीबी पर 8 प्वाइंट रेटिंग दी गई है। फिल्म की कहानी 9 धर्मिक स्तंभों की रक्षा करने की है जो एक योद्धा को दी जाती है। फिल्म एक्शन के साथ साईफाई थ्रिल से भरी है।
पहले भी कर चुके हैं कमाल
बता दें कि तेजा सज्जा साउथ के बड़े सुपरस्टार्स की तरह उभरकर सामने आए हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म हनु मान ने कमाल का प्रदर्शन कर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। ये फिल्म महज 30 करोड़ रुपयों में बनी थी और 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच चुकी है। इस फिल्म में भी तेजा सज्जा ने कमाल का एक्शन दिखाया था। अब एक बार फिर तेजा ने अपने स्टारडम का परिचय दिया है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट करा लिया है। अब फिल्म पहले ही हफ्ते में धमाकेदार कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाने के रास्ते पर चल रही है। वहीं बॉलीवुड फिल्म ‘एक चतुर नार’ भी रिलीज हुई है लेकिन ये फिल्म पहले दिन 1 करोड़ रुपयों की ओपनिंग करने में भी असफल रही है।