77th Emmy Awards 2025: इन सीरीज को मिला नामांकन, ये रही एमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट


77th Emmy Awards 2025- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TELEVISIONACAD
77वें एमी अवार्ड्स

77वें एमी अवॉर्ड्स वो रात जो सबसे बड़े टेलीविजन शो और सितारों की सफलता का जश्न मनाती है। उसके नॉमिनेशन की लिस्ट आ चुकी है। ‘सेवरेंस’ 27 नामांकन के साथ सबसे आगे है। रविवार, 14 सितंबर को लॉस एंजिल्स शहर के पीकॉक थिएटर में आयोजित होगा। समारोह रात 8 बजे से शुरू होगा और लगभग तीन घंटे में खत्म हो जाएगा। नैट बार्गेट्ज इस साल अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी करेंगे, जिसमें 25 पुरस्कार दिए जाएंगे। बेस्ट ड्रामा, कॉमेडी लिमिटेड सीरीज और टॉक शो के लिए सम्मान के साथ-साथ बेस्ट अभिनय और लेखन पुरस्कारों को भी मान्यता दी जाएगी।

2025 के एमी पुरस्कारों के लिए पूरे नामांकनों की लिस्ट यहां देखें:

बेस्ट ड्रामा सीरीज

  • एंडोर
  • द डिप्लोमैट
  • द लास्ट ऑफ अस
  • पैराडाइज
  • द पिट
  • सेवरेंस
  • स्लो हॉर्सेज
  • द व्हाइट लोटस

बेस्ट कॉमेडी सीरीज

  • एबॉट एलिमेंट्री
  • द बियर
  • हैक्स
  • नोबडी वॉन्ट्स दिस
  • ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
  • श्रिंकिंग
  • द स्टूडियो
  • व्हाट वी डू इन द शैडोज

बेस्ट लिमिटेड या एंथॉलजी सीरीज

  • एडोलिसेंस
  • ब्लैक मिरर
  • डाइंग फॉर सेक्स
  • मॉन्स्टर्स: द लाइल एंड एरिक मेनेंडेज स्टोरी
  • द पेंगुइन

ड्रामा सीरीज में बेस्ट अभिनेता

  • स्टर्लिंग के ब्राउन – पैराडाइज
  • गैरी ओल्डमैन – स्लो हॉर्सेस
  • पेड्रो पास्कल – द लास्ट ऑफ अस
  • एडम स्कॉट – सेवरेंस
  • नोआ वाइल – द पिट

ड्रामा सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री

  • कैथी बेट्स – मैटलॉक
  • शेरोन होर्गन – बैड सिस्टर्स
  • ब्रिट लोअर – सेवरेंस
  • बेला रैमसे – द लास्ट ऑफ अस
  • केरी रसेल – द डिप्लोमैट

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट अभिनेता

  • एडम ब्रॉडी – नोबडी वॉन्ट्स दिस
  • सेठ रोजेन – द स्टूडियो
  • जेसन सेगल – श्रिंकिंग
  • मार्टिन शॉर्ट – ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
  • जेरेमी एलन व्हाइट – द बियर

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री

  • उजो अदुबा – द रेसिडेंस
  • क्रिस्टन बेल – नोबडी वॉन्ट्स दिस
  • क्विंटा ब्रूनसन – एबॉट एलिमेंट्री
  • अयो एडेबिरी – द बियर
  • जीन स्मार्ट – हैक्स

लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में बेस्ट अभिनेता

  • कॉलिन फैरेल – द पेंगुइन
  • स्टीफन ग्राहम – एडोलसेंस
  • जेक गिलेनहाल – प्रज़्यूम्ड इनोसेंट
  • ब्रायन टायरी हेनरी – डोप थीफ
  • कूपर कोच – मॉन्स्टर्स: द लाइल एंड एरिक मेनेंडेज स्टोरी

लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में बेस्ट अभिनेत्री

  • केट ब्लैंचेट – डिस्क्लेमर
  • मेघन फाही – साइरेन्स
  • रशीदा जोन्स – ब्लैक मिरर
  • क्रिस्टिन मिलियोटी – द पेंगुइन
  • मिशेल विलियम्स – सेक्स के लिए मरना

ये भी पढ़ें-

ये इंडियन सीरीज एमी अवॉर्ड्स में हुई नॉमिनेट, अनिल-आदित्य रॉय कपूर की स्टारडम में लगेंगे चार चांद

एमी अवॉर्ड्स 2024 में गूंजा ‘शोगुन’ का नाम, बेस्ट एक्टर से एक्ट्रेस तक, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *