
अर्शदीप सिंह
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में अपना अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलना है। टीम इंडिया को ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेलना है। इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्लेइंग 11 एक बड़ा बदलाव करने की सलाह दी है।
टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह को करना होगा शामिल
भारतीय टीम जब एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी थी तो प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह के तौर पर सिर्फ एक प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया था। इस मैच में अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिलने पर सभी को काफी हैरानी हुई थी। वहीं अब अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के हेड कोच पर जहां निशाना साधा तो वहीं कहा कि ये काफी हैरान करने वाला है कि अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया, लेकिन ये कोई नई बात नहीं है। मुझे संदेह है कि ये कॉम्बिनेशन किसी बेहतर टीम के खिलाफ काम करेगा या नहीं।
अर्शदीप सिंह एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी काफी बेहतर परफॉर्म किया था। ऐसे खिलाड़ी को टीम से ज्यादा समय तक बाहर रखना काफी मुश्किल हो सकता है। मैं जानता हूं कि शिवम दुबे ने कुछ विकेट यूएई के खिलाफ मैच में हासिल किए थे, लेकिन इस वैसे बॉलिंग कॉम्बिनेशन से आप बड़ी टीमों के खिलाफ मैच खेलने नहीं उतर सकते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक मानसिकता से होगा खेलना
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजों को भी सलाह दी की उन्हें अपने बल्लेबाजी अंदाज में बिल्कुल भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है, जिसमें उन्हें आक्रामक रवैया अपनाए रहना होगा। मुझे पता है कि अभिषेक शर्मा अपने अंदाज में ही खेलेंगे और अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो इससे भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में चीजें काफी आसान हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: भारतीय टीम के खौफ में शोएब अख्तर, अपने बयान से पाकिस्तान को दी चेतावनी
IND vs PAK: रिजवान और रैना छूट जाएंगे पीछे, सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 28 रनों की दरकार